नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत अपनी शादी के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। ऐसे में वह रोहनप्रीत संग बिताए अपने क्वालिटी टाइम की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती है। इन दिनों नेहा और रोहनप्रीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दोनों लड़ते ओर एक दूसरे के बाल खिचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नेहा और रोहनप्रीत की यह क्यूट फाइट वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है। वीडियो में कपल नोकझोंक करता नजर आ रहा है। वहीं फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इस पर कमेंट कर जोड़ी पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
बता दे नेहा ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें कपल लड़ते झगड़ते दिख रहा है। दरअसल यह दोनों का फनी फाइट वीडियो उनके आने वाले नए म्यूजिक का हिस्सा है, जिसका नाम है खड़ तनु मैं दस्दा… बता दे नेहा ने अपने इस वीडियो के गाने का प्रमोशन करते हुए इस क्यूट फाइट वीडियो को शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने अपने कैप्शन में भी गाने का टाइटल #KhadTainuMainDassa का हैशटैग इस्तेमाल किया है।
इस गाने में नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत संग नजर आएंगी। दोनों ने मिलकर इस गाने को गाया है। मालूम हो नेहा ने हाल ही में इस गाने का पोस्टर भी अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया था, जिस पर फैन्स ने प्यार बरसाते हुए लिखा था- कि उन्हें इसका इंतजार है।
View this post on Instagram
बता दें इससे पहले नेहा और रोहनप्रीत के दो गाने सुपरहिट हो चुके हैं। दोनों के एक साथ आये ‘नेहु दा व्याह’और ‘ख्याल रख्या कर’ एलबम को लोगों ने काफी पसंद किया है। बता दें यह नया एलबम 18 मई को रीलीज हो गया हे।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]