‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का वो शो है, जिसको शायद ही लोग देखना पसंद नहीं करते होंगे. शो का हर किरदार अपने में खास है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक पूरे गोकुल धाम में हर किरदार लोगों को अपने अंदाज में गुदगुदाता है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है, जो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. लोग शो को अलावा इनके रीयल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. शो में बबीता जी की रीयल लव लाइफ के बारे में कुछ ऐसा सामने आया है, जो हैरान करने वाला है.
शो में हरदम जेठालाल, बबीता जी पर डोरे डालते दिखाई देते हैं. लेकिन रीयल लाइफ में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का लव अफेयर शो में जेठालाल के बेटे टप्पू यानी राज अंदकत से चल रहा है. ईटाइम्स की एक खबर के मुताबिक, मुनमुन दत्ता राज अंदकत को डेट कर रही हैं. दोनों का लव अफेयर काफी दिनों से चल रहा है. राज, मुनमुन दत्ता से करीब 9 साल छोटे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स को थी भनक
वैसे सोशल मीडिया यूजर्स को इस बात की भनक मुनमुन की तस्वीरों पर राज के कमेंट देखकर लगने लगा था. वह अक्सर ये पूछा करते थे कि दोनों के बीच चल क्या रहा है? लेकिन अब ये साफ हो गया है कि दोनों कि रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]