अक्षय कुमार का बेटा आरव दिखा मां ट्विंकल के साथ, कंधे पर टंगे ग्रीन पर्स को देख लोग पूछ रहे हैं तरह-तरह के सवाल
अक्षय कुमार के बेटे आरव के कंधे पर टंगे ग्रीन पर्स पर ठहर गईं सबकी निगाहें
अक्षय कुमार का बेटा आरव अपनी मां ट्विंकल खन्ना के साथ बांद्रा में नजर आए। इस मौके की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आरव मां के साथ-साथ शॉपिंग बैग हाथ में उठाए चल रहा है। हालांकि, इन तस्वीरों में फैन्स की निगाहें आरव के कंधे में टंगे ग्रीन बैग पर ठहर गई हैं और वे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
सिलेब्रिटीज़ किड्स से बिल्कुल अलग
आरव उन सिलेब्रिटीज़ किड्स से बिल्कुल अलग है जो अक्सर खूब लाइमलाइट में रहते हैं।
आरव उन बच्चों से काफी अलग हैं
आरव अन्य स्टार किड्स की तरह सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव नहीं हैं। आरव उन बच्चों से काफी अलग हैं।
यूजर्स उनके बैग को लेकर सवाल पूछ रहे
हालांकि, आरव की इन तस्वीरों पर फैन्स उनके बैग को लेकर सवाल पूछ रहे हैं और उनकी तुलना फिल्म ‘पीके’ के आमिर खान से कर रहे हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]