सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से आग लगाने वाली मौनी रॉय ने हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी जिसमें उनका Oops Moment कैमरे में कैद हो गया. मौनी बीच पर एक पोल के पास खड़े होकर आराम से पोज दे रही थीं. कई तस्वीरों में वो अपना दुपट्टा भी लहराते हुए दिखी.लेकिन इस दौरान उनकी काले रंग की ब्रा कैमरे में कैद हो गई.
काले रंग के कपड़े में ढाया कहर
मौनी राय ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं उसमें वो काले रंग का स्टेप वाला ट्यूब टॉप और उसके साथ काले रंग का लूज पजामा पहने हुए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने हाथ में काले रंग का धारीदार दुपट्टा थामे नजर आईं. मौनी आराम से अपने दुपट्टे को हवा में लहराती दिखीं तो कभी अपने लुक्स का जादू दिखाती.
छिपाए नहीं छिपी ब्रा
मौनी इन तस्वीरों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरते दिखीं. इसी दौरान मौनी ने ट्यूब टॉप के नीचे काले रंग की ब्रा पहने थी जो कि साफ नजर आ गई और उनका ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया.
बीच का शेयर किया था वीडियो
इससे पहले मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर बीच का वीडियो शेयर किया था. जिसमें में मौनी बीच पर मस्ती करते हुए नजर आईं. वीडियो में एक्ट्रेस कभी अपने दोस्तों को वीडियो में दिखाती नजर आईं, कभी ढलते हुए सूरज को तो कभी बिकिनी में अपनी अदाओं को जलवा बिखेरा.
View this post on Instagram
लिखा खास कैप्शन
एक्ट्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कैप्शन के साथ शेयर किया था. मौनी ने कैप्शन में लिखा था- ‘सोनट्स और सनसेट्स.’ ये वीडियो कहां का है एक्ट्रेस ने ये तो नहीं लिखा था लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस अपने दोस्तों संग छुट्टियां मनाने गोवा गई थी. ऐसे में हो सकता है कि ये वीडियो गोवा के किसी बीच का ही हो.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]