पीठ पर बैग टांगे, काला चश्मा लगाए ग्लेमरस अवतार में नजर आईं मौनी रॉय, हुस्न लगा एकदम कातिलाना
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) फैशन के मामले में बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देती हुईं दिखाई देती हैं। उनका स्टाइल इतना कमाल का है कि उन्हें देखते ही फैंस की धड़कने रुक जाती हैं। हसीना की फिट बॉडी और उस पर सेक्सी कपड़े उनके लुक को कातिलाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ रिसेन्टली देखने को मिला, जब वह
मौनी ने अपने लिए ऑरेंज कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस चुनी थी, जो हाफ पोर्शन में फज-फ्री स्टाइल में थी। जिसमें नीचे से फ्लेयर्ड स्टाइल में थी।
अदाकारा की ड्रेस डीप स्कैवर नेकलाइन के साथ स्टैपी स्लीव्स दी गई थी, वहीं बिलो द बस्ट एरिया से वेस्टलाइन तक यह बिल्कुल फिटेड थी। इसी कारण मौनी की टोन्ड ऐब्डमन और कर्वी बॉ़डी भी फ्लॉन्ट हो पा रही थी।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मौनी ने मिनिमल मेकअप किया था, जिसके साथ ब्लैक शेड्स उनपर खूब जंच रहे थे।
अपने इस ऑउटफिट के साथ मौनी ने स्ट्रैपी न्यू’ड शेड ही हील्स पहनी थी, जो उनकी स्किन के साथ परफेक्टली मैच कर रही थी।
वहीं मौनी के इस लुक में सबसे खास उनकी पीठ पर लटका रेड कलर का बैग लग रहा था। जिसे उन्होंने बखूबी हाईलाइट भी किया था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]