टीवी की नागिन की सरेआम सरकी ड्रेस, रेड कारपेट पर मचा धमाल
टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े लगभग सभी कलाकार ‘इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स’ के समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर टेलीविजन की नागिन यानि मौनी राय डिजाइनर स्वप्निल शिंदे का गोल्डन गाउन पहनकर रेड कारपेट पर उतरीं। इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं लेकिन इस गाउन ने उन्हें कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए असहज कर दिया।
वैसे तो इस ड्रेस ने उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए थे और उन्होंने इसे शानदार तरीके से कैरी भी किया था। बावजूद इसके उन्हें दो-तीन बार गाउन को एडजस्ट करते हुए देखा गया। मौनी ने रेड कारपेट पर चलते समय इसे कई बार ठीक किया। वो अपनी ड्रेस को कमर से ऊपर की तरफ खींचती हुईं कई बार कैमरे में कैद हो गईं।
उनकी इस हरकत ने उन्हें थोड़ी देर के लिए सबके सामने असहज कर दिया। हालांकि उन्होंने इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की और अपने आपको कैमरे से छिपाती नजर आईं।
आपको बता दें कि इस समारोह में जीटीवी की अफसर बिटिया यानि मिताली नाग भी रेड कारपेट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इस कार्यक्रम में रुबीना दिलाइक, श्रृति झा, करिश्मा तन्ना, रोशनी चोपड़ा, शिल्पा शिंदे, शिवांगी आत्रे, देबीना बनर्जी, पूजा गौर, रोनित रॉय, रोहित रॉय, दीपशिखा नागपाल समेत कई सेलिब्रेटी पहुंचे थे।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]