बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर स्टार हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि उनका स्टाइल और बोल्डनेस बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती है. बीते दिनों से शाहिद और मीरा अपने बच्चों के साथ वेकेशन मनाने के लिए मालदीव गए हुए थे. उनके वापस आने पर अब मीरा अपने एयरपोर्ट लुक के कारण ट्रो’ल हो रही हैं.
छोटे पैंट पर गुस्साए लोग
दरअसल, बीती शाम शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. जहां शाहिद और मीरा ने मैचिंग आउटफिट पहने हुए थे. यहां शाहिद कपूर ब्लै’क जॉगर के साथ ब्लै’क जैकेट में नजर आए. वहीं मीरा भी ब्लै’क शॉ’र्ट्स के साथ मैचिंग स्वेटशर्ट में दिखीं. लेकिन उनकी शॉ’र्ट्स की लंबाई इतनी छोटी थी कि लोगों ने उन्हें ट्रो’ल करना शुरू कर दिया. देखिए वीडियो…
View this post on Instagram
ट्रो’ल बोले- कपड़े तो पूरे पहनो
इस वीडियो में एयरपोर्ट पर बाहर निकलकर अपनी कार की ओर बढ़तीं मीरा अपनी बेटी मीशा का साथ पकड़े दिख रही हैं. उन्होंने एक साथ में हैंडबैग भी लिया हुआ है. वीडियो में मीरा के छोटे पैंट ने सबका ध्यान खींचा है. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘कपड़े तो पूरे पहन लेती मीरा जी… कितने छोटे शॉ’र्ट्स लग रहा है कुछ पहना ही नहीं है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या पहना हुआ है.’ एक ट्रो’ल ने लिखा, ‘वाह इसके कपड़े धीरे-धीरे छोटे हो रहे हैं.’
अंडरवाटर वीडियो ने मचाया तहलका
वॉटर बेबी मीरा ने मालदीव से नीले समुद्र में डु’ब’की लगाते हुए खुद का एक अंडरवॉटर वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में मीरा राजपूत ने मजेंडा कलर की बिकिनी पहनी हुई है, वह काफी ऊंचाई से पूल में छलांग लगाती हैं और किसी मछली की तरह पानी में अटखेलियां करती हैं. कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए, मीरा राजपूत पानी के अंदर भी काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘विटामिन सी की वह खुराक प्राप्त करना है. मेरे साथ डु’ब’की लगाओ.’ देखिए ये वीडियो…
View this post on Instagram
7 साल हुए शादी को
गौरतलब है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को 7 साल बीत चुके हैं. दोनों ने साल 2015 में परिवार की मर्जी से शादी की थी. मीरा और शाहिद की शादी के समय दोनों की उम्र का अंतर लोगों के लिए चर्चा का विषय था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]