नयी दिल्ली।हार्दिक पांड्या की सबसे ज्यादा जरूरत गुजरात टाइटंस को है। लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना देख रहा गुजरात क्वालीफायर 2 में अपने कप्तान की वापसी की राह देख रहा है. पिछले सीजन में रनों की बरसात कर गुजरात को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या इस सीजन कहां जाएं? प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए गुजरात प्लेऑफ में तो पहुंच गया, लेकिन शुभमन गिल या विजय शंकर पर हर बार भरोसा नहीं किया जा सकता।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 इस बात का सबूत है कि कैसे एक कप्तान की खराब फॉर्म टीम को नुकसान पहुंचा सकती है। जब गिल और विजय शंकर का बल्ला नहीं चला तो टीम मैच में ही हार गई, जिससे सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका उनके हाथ से फिसल गया और अब उन्हें एलिमिनेटर की विजेता मुंबई से भिड़ना है. गुजरात की सबसे बड़ी टेंशन उसके कप्तान की फॉर्म है, क्योंकि अगर मुंबई के खिलाफ गिल या शंकर में से कोई एक चूक जाता है तो गुजरात के पास खोने के लिए कुछ नहीं बचेगा.
इसे भी पढ़ें- पंड्या, जो तुमने धोनी के खिलाफ किया वह रोहित के सामने मत करो!
पांड्या का फ्लॉप शो
हालांकि यह काफी दिलचस्प है कि हार्दिक पांड्या अपने घर पर मैच खेल रहे हैं और उनके प्रशंसक इस अहम मैच में उनकी वापसी की दुआ कर रहे हैं. पंड्या इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ नहीं कर पाए हैं। गिल, शंकर, मोहम्मद शमी, राशिद खान के दम पर गुजरात आगे बढ़ रहा है. अब देखना होगा कि पांड्या को जरूरत के वक्त कुछ मिलता है या नहीं. इस सीजन में वह 14 मैचों में सिर्फ 297 रन ही बना सके थे।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार के बड़े मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस स्वदेश लौट आया
टाइटन्स के साथ यात्रा करना हमेशा आनंददायक होता है और इस सीज़न के दौरान, हमने कुछ यादगार यात्राएँ की हैं। इस सीज़न में हमारे निजी चार्टर यात्राओं की कुछ विशेष झलकियाँ यहां दी गई हैं pic.twitter.com/t21W1kHj5i
– गुजरात टाइटन्स (@gujarat_titans) मई 25, 2023
पांड्या का ग्राफ गिरा
पंड्या का इस सीजन में औसत 27 का रहा है। जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए थे। गेंदबाजी में पंड्या ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 अर्धशतक जड़े, पिछले 5 मैचों में उनके प्रदर्शन का ग्राफ और भी बुरी तरह गिरा है. वह केवल 45 रन ही बना सके और पिछले 5 मैचों में उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका।
इसे भी पढ़ें- क्यों मुश्किल में हैं हार्दिक पांड्या?
मुंबई के खिलाफ फ्लॉप
इस सीजन में मुंबई के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें तो पहली भिड़ंत अहमदाबाद में ही हुई थी, जहां पंड्या महज 13 रन ही बना पाए और पीयूष चावला का शिकार हुए. उस मैच में उन्होंने अपनी ही गेंद पर रोहित शर्मा का कैच लपका था, जो खुद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दूसरे मुकाबले में गुजरात के कप्तान ने सिर्फ 4 रन बनाए और जेसन बेहरेनडॉर्फ का शिकार हो गए। मुंबई के खिलाफ दोनों बार उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन अब उनके बल्ले का चलना बेहद जरूरी है।