अर्जुन कपूर की बहन पर भारी पड़ गया गर्लफ्रेंड मलाइका का अंदाज, शॉर्ट्स में लेग्स फ्लॉन्ट करती हसीना लगीं कमाल

अर्जुन कपूर की बहन पर भारी पड़ गया गर्लफ्रेंड मलाइका का अंदाज, शॉर्ट्स में लेग्स फ्लॉन्ट करती हसीना लगीं कमाल

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा जितनी ग्लैमरस अपने ऑनड्यूटी लुक्स में नजर आती हैं। उतने ही बोल्ड एंड स्टाइलिश अदाकारा के वर्कआउट क्लोद्स होते हैं, जिसमें वह कभी भी अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए इतनी मेहनत जो करती हैं। यही एक वजह भी है कि मलाइका के लुक्स के आगे बॉयफ्रेंड की बहनें भी पूरी तरह फीकी पड़ जाती हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि आज जब मलाइका और खुशी को एक जैसे कपड़ों में स्पॉट किया गया, तो स्टाइल के मामले में बाजी मलाइका के हाथ ही लगी।

दरअसल, मलाइका अरोड़ा को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित योगा सेशन से बाहर निकलते हुए देखा गया था। इस दौरान अदाकारा ने ऑल ब्लैक सेपरेट्स सेट्स पहने थे, जिसमें वह हर बार की तरह अपने टोंड ऐब्स एंड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं।

वर्कआउट रूटीन के दौरान मलाइका अरोड़ा को माइक्रो शॉर्ट्स में ही देखा जाता है। लेकिन आज अदाकारा ने अपने लिए टाइट फिटिंग थाइस पैंट्स चुने थे, जिसके साथ उन्होंने क्रॉप टी-शर्ट मैच की थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को एकदम सिंपल रखा था।

एक तरफ जहां मलाइका अपनी किलर तस्वीरों से लोगों का ध्यान भटका रही थीं। वहीं घर से बाहर निकलीं खुशी ने इस दौरान सिंपल लेकिन आरामदायक कपड़ों को कैरी किया था, जिसमें ब्लैक टी-शर्ट के साथ उन्होंने ब्लू जॉगर्स मैच किए थे।

कैजुअल रूटीन के लिए खुशी ने जो कलर चुना था, वह उन पर काफी अच्छे से खिलकर आ रहा था। हसीना ने लूज फिट टॉप में फ्रंट नॉटेड सेट किया था, जो उनके टोन्ड ऐब्डमन को उभारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा था।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!