जुल्फें लहराती मलाइका अरोड़ा लो-कट ड्रेस में निकलीं बाहर, अंदाज देख सड़क पर मौजूद लोग उन्हें देखते रह गए
मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से महज वॉक करने के लिए ऐसे स्टाइलिश अंदाज में घर से बाहर निकलीं कि उन्हें देख किसी को भी यकीन हो जाए कि फैशन के मामले में ये हसीना अलग ही लेवल पर है। ब्लू लो-कट नेकलाइन की आउटफिट में गॉरजस बाला इतनी हसीन लग रही थी कि मास्क लगे होने के बावजूद उनकी ओर नजरें खिंची चली जा रही थीं।
मिस अरोड़ा ने इस बार अपनी ब्लू मिडी ड्रेस रिपीट की थी। इससे पहले भी उन्हें मॉर्निंग वॉक के दौरान इस आउटफिट में स्पॉट किया जा चुका है।
ब्लू ड्रेस में स्पगैटी स्लीव्स थीं, जिसके साथ डीप कट नेकलाइन दी गई थी। ये डीटेल्स लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रही थीं।
आउटफिट में लोअर बस्ट पर सिन्च्ड-इन टॉर्सो डीटेल डाली गई थी, जिसके नीचे आउटफिट को फ्लेयर्ड फॉल दिया गया था।
मलाइका ने इस सेक्सी लुकिंग ड्रेस को रेड स्लिपर्स के साथ पहना था। वहीं उन्होंने लुक को पूरी तरह जूलरी और एक्ससरीज फ्री रखा।
वॉक पर निकली इस हसीना ने फेस के मेकअप फ्री रख मास्क लगाया था। वहीं उन्होंने अपने सिल्की हेयर खुले रखे थे।
मलाइका अरोड़ा का ये लुक उनके लिए भले ही सिंपल हो, लेकिन उन्हें शायद इसका अंदाजा भी नहीं कि वह इसमें कितनी अट्रैक्टिव लग रही थीं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]