कैमरे को देख कभी हंसी तो कभी हो गईं नाराज, बो’ल्ड लुक वाली मलाइका अरोड़ा की हर अदा ने जीत लिया दिल

कैमरे को देख कभी हंसी तो कभी हो गईं नाराज, बो’ल्ड लुक वाली मलाइका अरोड़ा की हर अदा ने जीत लिया दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भले ही देर रात कितनी भी पार्टी क्यों न कर लें, लेकिन एक्ट्रेस कभी भी अपना वर्कआउट रूटीन मिस नहीं करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मलाइका को मंगलवार की शाम करण जौहर के घर पर पार्टी करते हुए देखा गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस को अब मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने फिटनेस सेंटर से निकलते हुए स्पॉट किया गया है।

दरअसल, मलाइका की खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस की योगा क्लासेस के बाहर की हैं, जहां उन्हें बेहद किलर लुक में देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने वाइट एंड ब्लैक कलर का एथलेबिक सेट चुना था, जिसमें ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ लूज़ फिटिंग वाले शॉर्ट्स शामिल थे।

अपने लुक में कूल एंड कम्फर्ट एलिमेंट ऐड करते हुए मलाइका ने बहुत ही बेसिक जिम क्लोद्स पहने थे। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स वाला टॉप पहना था, जो रिलैक्स्ड फिट लुक के साथ था।

ब्लैक टॉप के साथ मैच किए गए वाइट शॉर्ट्स में मलाइका की हॉट टोंड लेग्स काफी अच्छे से हाइलाइट हो रही थीं। शॉर्ट्स का पैटर्न माइक्रो लेंथ रखा था।

मलाइका ने अपने इस वाइट एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन वाले Reebok एथलिजर सेट को सिंपल स्लाइडर्स के साथ मैच किया था, जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को पोनी में स्टाइल किया था।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!