Malaika Arora ने यूं मटक मटककर किया हॉट डांस, वीडियो देखते वक्त खुद पर रखियेगा काबू
मलाइका अरोड़ा ‘ इन दिनों टीवी की हॉ’ट सेलेब बनी हुई हैं. वो एक-साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करती नजर आ रही हैं. फिलहाल वो ‘एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. इसके अलावा वो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं. इस बीच वो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया अपडे’ट्स करना नहीं भूलतीं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना हॉ’ट डांस पेश किया है, जिसे देख उनके फैंस का दिल धड़क जाएगा.
मलाइका का डांस
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. चाहें वो कितनी भी बिजी क्यों ना हों, लेकिन फैंस का मनोरंजन करना नहीं भूलतीं. हाल ही में एक्ट्रेस देसी अंदाज में ट्वर्किंग करती नजर आईं. मलाइका का ये अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है. मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोशू’ट भी शेयर करती रहती हैं. इन फोटोज में भी वो फैंस उन्हें भर-भरकर प्यार देते रहते हैं.
लंबे समय से कर रही हैं जज
आपको बता दें, मलाइका टेलीविजन शो ‘नच बलिए’ में तीन जज में से एक के रूप में दिखाई दी थीं. यह शो स्टार वन पर 2005 के मध्य में प्रसारित हुआ था. वे ‘नच बलिए 2’ की भी जज रहीं जो कि 2006 के आखिरी क्वार्टर में प्रसारित हुआ. इस शो में उन्होंने प्रतियोगियों के लिए उदाहरण के तौर पर कई आइटम नंबर्स परफॉर्म किए. वे स्टार वन के ‘जरा नचके दिखा’ में जज के रूप में दिखाई दी थीं. वे 2010 के शो ‘झलक दिखला जा’ में भी जज की भूमिका अदा करती दिखीं और वे ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के जज पैनल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल दो शो की हैं जज
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा इस समय ‘एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर’ जज कर रही हैं. इनके साथ अनुषा दांडेकर और मिलिंद सोमन नजर आते हैं. मलाइका ने पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के दूसरे सीजन को जज करना शुरू कर दिया है. इनके साथ गीता कपूर और चेरेंस लुईस नजर आ रहे हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका अरोड़ा इस समय अर्जुन कपूर को डे’ट कर रही हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]