चुनरी से बदन ढक देर रात सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर पहुंची कियारा, कैमरा देखते ही छिपाया मुंह
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर की खबरें शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही आने लगी थीं. ये दोनों सितारे कई बार एक साथ भी कैमरे में कैद हुए.लेकिन इन अफेयर की खबरों को हाल ही में एक बार फिर से जोर मिल गया है. आधी रात को कियारा आडवाणी शेरशाह फिल्म एक्ट्रर सिद्धार्थ मल्होत्रा से चुपके से मिलने पहुंचीं. लेकिन कियारा पर जैसे ही कैमरे की लाइट पड़ी तो वो अपना मुंह चुनरी से छिपाते नजर आईं.
आधी रात पहुंचीं एक्टर के घर
कियारा आडवाणी हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर देर रात पहुंचीं. कियारा को सिद्धार्थ के घर के बाहर देखते ही कैमरे उनकी तरफ घूम गए. एक्ट्रेस ने भी अपने चेहरे को छिपाने के लिए ओढ़ी हुई चुनरी से अपने चेहरे को छिपाने की कोशिश की.
बेहद छोटी ड्रेस में हुई स्पॉट
देर रात जब कियारा एक्टर के घर पहुंचीं तो लोगों की निगाहें उनके कपड़े पर भी गईं. एक्ट्रेस ने बेहद छोटी ड्रेस पहन रखी थी और ऊपर के बदन को ढकने के लिए चुनरी ओढ़ी हुई थी.
फोन पर कर रही थीं बात
एक्ट्रेस जैसे ही कार में स्पॉट हुईं तो वो मीडिया को बिल्कुल भी अटेंशन देने के मूड में नहीं थीं. कियारा लागातार अपने फोन में देख रही थीं जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो किसी से चैट कर रही हैं.
कैमरे के सामने छिपाया चेहरा
एक्ट्रेस जब कार से उतरीं तो मीडिया से छिपती नजर आईं. अपने चेहरे को छिपाने के लिए एक्ट्रेस ने ओढ़ी हुई चुनरी का इस्तेमाल अपने चेहरे को कवर करने के लिए किया.
आखिर बार शेरशाह फिल्म में आईं नजर
कियारा आडवाणी आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘शेरशाह’ फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में कियारा ने विक्रम बत्रा का रोल निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यारा मिला और लोगों ने कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी को भी सराहा. ‘शेरशाह’ फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]