मलाइका अरोड़ा को चिलचिलाती गर्मी में भारी-भरकम जैकेट पहना देख, यूजर्स ने कहा- ‘इनकी सर्दी अब आई है’

मलाइका अरोड़ा को चिलचिलाती गर्मी में भारी-भरकम जैकेट पहना देख, यूजर्स ने कहा- ‘इनकी सर्दी अब आई है’

मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. कभी अपनी फिटनेस तो कभी अपने फैशन सेंस तो कभी अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस बार अपने फैशन सेंस की वजह से हैं. यूं तो मॉडल-एक्ट्रेस का फैशन फैंस को बेहद पसंद आता हैं, लेकिन इस बार उन्हें देख यूजर्स मजाक उड़ाने लगे. उनके लुक को देख ट्रोल करने लगे. एयरपोर्ट से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मलाइका अरोड़ा मुंबई में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. एक्ट्रेस ब्लैक बूट्स, ग्रे कलर के हाई पुलोवर और ब्राउन कलर के ओवरसाइज्ड भारी भरकम जैकेट में नजर आईं. मुंबई की चिलचिलाती गर्मी में मलाइका को कड़ाके की सर्दियों वाले ड्रेस में देख फैंस हैरान रह गए. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने लगा और यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाने लगे.

मलाइका को जैकेट में देख फैंस हुए हैरान

सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जताते हुए लिख रहे हैं कि ‘गर्मी में जैकेट?’ तो किसी ने पूछा बादशाह की जैकेट क्यों पहनी है आपने? वहीं एक ने लिखा ‘इधर गर्मी वाली सर्दी है’. एक ने लिखा ‘यहां मुंबई में 44 डिग्री है’. ऐसे में एक को उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की याद आ गई, उसने लिखा, ‘अर्जुन कपूर की जैकेट पहन रखी है इसने’. एक ने लिखा ‘ये सही है सर्दियों में इतने छोटे और गर्मियों में फुल ड्रेस’. एक ने लिखा ‘इसका विंटर अभी आया है’ तो एक ने शो ऑफ बताया.

हमेशा चर्चा में रहती हैं मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा अपने काम से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं. बता दें कि मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से 1998 में शादी की थी. काफी समय तक अच्छी-खासी शादीशुदा लाइफ बिताने और एक बेटे की मां होने के बाद फैंस उस समय हैरान रह गए जब इनके डिवोर्स की खबर सामने आई. साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. हालांकि अब मलाइका और अरबाज दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!