कभी लोकल बसों में तो कभी ऑटो चलाकर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते थे KGF स्टार Yash! जानें स्टोरी

कभी लोकल बसों में तो कभी ऑटो चलाकर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते थे KGF स्टार Yash! जानें स्टोरी

साउथ सिनेमा के ग्लोबल स्टार बन चुके रॉकी भाई यानी की यश इन दिनों फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन ने ‘बाहुबली 2’ हिंदी के रिकॉर्ड्स तक को तोड़ दिया है. इसने महज 5 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ छू लिया है.

एक्टर यश को पॉपुलैरिटी फिल्म ‘केजीएफ’ के चैप्टर 1 से मिली थी. इसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद इसके दूसरे पार्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. ‘केजीएफ 2’ के रिलीज के बाद से यश के सितारे सातवें आसमान पर हैं, लेकिन क्या आपको पता है कभी वो ऑटो चलाकर और लोकल बसों में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते थे और आज आलम ये है कि उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते थे.

‘केजीएफ 2’  को सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज किया गया और इस मूवी ने भारतीय इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है. आज यश सफल एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं. ये सक्सेस उन्हें ऐसे ही नहीं मिली है. इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है.

एक वक्त ऐसा था जब यश अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए सड़कों पर ऑटो चलाते थे और लोकल बसों में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते थे. कई बार उन्हें ऑटो ड्राइवर की वर्दी में भी देखा गया है. उनके पिता जी एक बस ड्राइवर रह चुके हैं. मीडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी उन्होंने हौंसला नहीं हारा और अपनी पूरी लगन के साथ अपना काम करते रहे.

आज आलम ये है कि लोग केजीएफ स्टार यश की फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. केजीएफ की रिलीज से पहले एक्टर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्हें ऑटो चलाते हुए देखा गया था. उनका वो वीडियो 13 साल पुराना था. उस समय उनकी फिल्म ‘Kallara Santhe’ रिलीज हुई थी.

यश की किस्मत चार मिनट के शो रील वीडियो ने बदली, जिसकी वजह से वो ग्लोबल स्टार बन गए. दरअसल, ये किस्सा 2018 का है. जब उनका कर्नाटक में तो खूब नाम था मगर कर्नाटक के बाहर उन्हें बहुत कम लोग ही जानते पहचानते थे. एक दिन फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म निर्माण कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में फोन आया और ये फोन फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी का था. उन्होंने एक्सेल एंटरटेनमेंट के हेड विशाल रामचंदानी से बस बिना कुछ कहे कुछ मिनट का वक्त मांगा था.

अनिल थडानी ने कहा था कि उनके पास एक ऐसा शख्स है, जिसके पास चार मिनट का शो रील है. सामने से सवाल होता है हिंदी में? जवाब मिलता है नहीं. लेकिन फिर भी विशाल ने मिलने के लिए हां कर दिया था. इसके बाद इनकी मीटिंग शुरू होती है और यश कन्नड़ में प्रस्तुत करते हैं, लेकिन वो खुद उसे हिंदी में सुनाते हैं. रील चलता है और उसका हिंदी संस्करण लाइव यश सुनाते रहे, जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती है. वहां बैठे सब अपनी कुर्सियों से उठकर खड़े हो जाते हैं. विशाल उन्हें गले लगा लेते हैं.

यश ने अपनी तमाम कोशिशों से कन्नड़ और हिंदी के बीच ये शानदार पुल बनाया, जिसका नतीजा भी बेहतरीन निकला और पूरी दुनिया के सामने है. केजीएफ का पार्ट वन और टू हिंदी में रिलीज हुआ. दूसरे सीक्वल ने महज पांच दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया और ‘बाहुबली 2’तक को पीछे छोड़ दिया.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!