अब इस परम सुंदरी के लिए धड़का Kartik Aaryan का दिल? Hotness में किसी से कम नहीं ये लड़की
मोस्ट हैंडसम और एलिजिबल बैचलर की बात आती है तो कार्तिक आर्यन का नाम सबसे पहले आता है. एक्टर की फिल्मों को लोग अपना खूब प्यार दे रहे हैं. दिन-ब-दिन उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. लेकिन क्या एक्टर के दिल में कोई राज करता है?
इस बात का जवाब हाल के सोशल मीडिया पोस्ट से मिल सकता है. बीते समय में कार्तिक आर्यन का नाम सारा अली खान के साथ जुड़ा था लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाया. अब एक बार फिर से कार्तिक का नाम एक और बॉलीवुड हसीना के साथ जुड़ रहा है.
कार्तिक कृति के अफेयर की चर्चा
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो कृति के बर्थडे पर उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं. फोटो को देखकर लग रहा है कि कार्तिक कृति का बर्थडे मनाने पहुंचे हैं.
उन्होंने इस फोटो को पोस्ट करते हुए मजेदार कैप्शन दिया है और लिखा है कि डाइट नहीं तोड़ी लड़की ने, सिर्फ पोज किया मेरे लिए. हैप्पी बर्थडे ‘परम सुंदरी’ तुम्हारे ‘शहजादे’ की तरफ से. इसके बाद उन्होंने कृति को टैग किया और उसके आगे हार्ट इमोजी भी लगाई.
इस इमोजी की वजह से ही लोग अब कयास लगा रहे हैं कि कार्तिक आर्यन का दिल अब लगता है कृति पर आ गया है. कार्तिक आर्यन और कृति सैनन इस तस्वीर में बहुत कमाल के लग रहे हैं और कमेंट सेक्शन तारीफों से भरा नजर आया.
View this post on Instagram
‘शहजादा’ में आएंगे नजर
आपको बता दें, कार्तिक और कृति लंबे समय से दोस्त हैं और आए दिन दोनों साथ में नजर आते हैं. कृति सेनन और कार्तिक ने फिल्म ‘लुका छिपी’ में साथ काम किया था. इस फिल्म के साथ-साथ इस जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. जल्द ही ये फेमस जोड़ी फिल्म ‘शहजादा’ में भी साथ दिखाई देगी. हालांकि यह दोनों मौके-मौके पर एक-दूसरे के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ जाते हैं.
कृति की आने वाली फिल्में
कृति आज यानी 27 जुलाई को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन ने अपना डेब्यू के लगभग आठ साल पहले किया था. आज वो बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ‘आदिपुरुष’, ‘गणपत’, ‘शहजादा’ और ‘भेड़िया’ जैसे फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]