बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का फैशन स्टाइल आज भी लोगों का दिल जीत लेता है। जब वह किसी इवेंट में पहुंचती हैं तो कम उम्र की हसीनाएं भी उनके लुक के सामने अपना जादू चलाने में पीछे रह जाती हैं। अदाकारा को ट्रेंडी फैशन से लेकर एथनिक स्टाइल के कपड़ों की गहरी परख है। यही कारण है इंडियन क्लोद्स में भी हसीना का फैशन सेंस जबरदस्त नजर आता है औऱ वह लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहती हैं। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला था, जब लोलो रॉयल ब्लू कलर के डिजाइनर सूट में अपनी अदाओं से सभी को घायल करने में कामयाब हुई थीं।

दरअसल, एक अवॉर्ड शो के लिए करिश्मा ने रॉयल ब्लू रंग का अनारकली कुर्ता पहना था, जिसके साथ वाइट कलर की पैजामी और नीले रंग का मैचिंग एंब्रॉइडर्ड दुपट्टा लिया था। इस आउटफिट को फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया था।

करिश्मा के लॉन्ग कुर्ते पर राउंड नेकलाइन दी गई थी जिस पर जरदोजी एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। गोल्डन की तारों से बारीक कढ़ाई की गई थी। वहीं फुल स्लीव्स पर भी कफ्स पर इंट्रीकेट एंब्रॉइडरी थी।

हसीना के इस कुर्ते की हेमलाइन पर मैचिंग एंब्रॉइडरी वाला चौड़ा बॉर्डर ऐड किया गया था। वहीं उनके इस थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स वाले आउटफिट में सबसे खास दुपट्टा था, जिस पर जरी वर्क के साथ सीक्वेंस का काम भी किया गया था। दुपट्टे में चौड़ी गोटा पट्टी को जोड़ा गया था।

हसीना ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ड्रॉप डाउन ग्रीन ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग और जूती को कैरी किया था। मेकअप के लिए उन्होंने न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ आइशैडो, सॉफ्ट स्मोकी आईज, पिंक लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर और बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया था।

वहीं अब अनुष्का के लुक की बात करें, तो उनका यह अनारकली सेट इंडियन फेमस फैशन डिजाइनर सब्ससाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। सिल्क और जॉर्जेट फैब्रिक के इस कुर्ते पर डेलिकेट फ्लोरल एंब्रॉइडरी नजर आ ऱही थी।

अनुष्का के इस आउटफिट में दुपट्टे को हेवी बनाने के लिए इसके किनारे पर टिल्ला बॉर्डर जोड़ा गया था। वहीं खूबसूरत बाला ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए गोल्ड प्लेटेड पर्ल ईयररिंग्स पहने थे।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *