पहले नहीं देखा होगा करीना कपूर का ऐसा अवतार, बेटे तैमूर को लिए दोस्त के घर आईं नजर
करीना कपूर का जब भी नाम लिया जाता है, तो उनका ग्लैमरस अवतार दिमाग में आ जाता है। हालांकि, ये अदाकारा भी कभी-कभी अपने लुक को रिलैक्स्ड रखना पसंद करती है। खासतौर से तब जब वह अपने बच्चों के साथ होती हैं। इसका लेटेस्ट सबूत तब तस्वीरों में कैद हुआ जब बेबो को उनके दोस्त के घर के बाहर स्पॉट किया गया।
बेटे को लेकर फ्रेंड के घर पहुंचीं करीना ने अपने लिए पूरी तरह से कैजुअल लुक चुना था।
अपने पुराने फिगर में लौटती करीना को हाल-फिलहाल में स्किनी फिट क्लोद्स और जींस में देखा गया है, लेकिन इस बार वह वाइड लेग पैंट्स पहनी नजर आईं।
इन पैंट्स के साथ करीना ने वाइट कलर की लॉन्ग शर्ट पहनी थी, जो रिलैक्स्ड फिट में थी। इस शर्ट पर गोल्डन ब्राउन कलर का प्रिंट देखा जा सकता था।
इन कपड़ों के साथ करीना ने कोई जूलरी भी मैच नहीं की थी। वह बस अपने लेफ्ट हैंड में शादी की डायमंड रिंग पहनी दिखीं।
करीना को वैसे तो कई बार कम्फर्टेबल क्लोद्स में देखा गया है, लेकिन ये पहली बार है, जब इस बाला ने पूरे कपड़े ओवरसाइज्ड चुने थे। हालांकि, ये कहने में कोई गुरेज नहीं कि इनमें भी बेबो का चार्म कम नहीं पड़ा।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]