कभी खुशी कभी गम का ‘लड्डू’ अब दिखता है ऐसा, जानिए क्या कर रहा है आजकल ?
साल 2001 में आई ‘कभी खुशी कभी गम’ ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए थे। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, जया बच्चन, करीना कपूर खान और काजोल ने अहम किरदार निभाया था।
इतना ही नहीं फिल्म में कई चाइल्ड आर्टिस्ट्स भी नजर आए थे। आज हम आपको रितिक रोशन के बचपन का किरदार निभाने वाले ‘लड्डू’ के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या आप जानते हैं फिल्म में रोहन का किरदार निभाने वाले गोलू मोलू से वो चाइल्ड आर्टिस्ट अब काफी बदल चुके हैं। इस किरदार को निभाने वाले एक्टर का नाम कविश मजूमदार है। फिल्म को रिलीज हुए 19 साल का लंबा वक्त बीत गया है और इस दौरान कविश काफी बदल चुके हैं।
पूरी फिल्म में शाहरुख खान उनका मजाक उड़ाते नजर आए थे। फिल्म में लड्डू और करीना कपूर के बचपन के किरदार पूजा के बीच खट्टी मीठी नोकझोंक भी सभी का दिल जीतने में कामयाब रही थी।
क्या आप जानते हैं बहुत से लोगों को कई सालों तक ऐसा लगता था कि लड्डू का किरदार निभाने वाले कोई और नहीं बल्कि तनमय भट्ट हैं। दोनों के लुक को काफी कंपेयर किया जाता था। काफी साल बाद ये कंफ्यूजन दूर हुआ था।
कभी खुशी कभी गम में रोहन या कहें लड्डू के किरदार से कवीश मजूमदार को खूब प्यार मिला था। सभी को लगने लगा था कि कभी आने वाले वक्त में कई फिल्मों में नजर आएंगे लेकिन वो काफी सालों तक इंडस्ट्री से गायब रहे।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तो उन्होंने किसी और फिल्म में काम नहीं किया। कुछ साल पहले कविश को वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो में देखा गया था। इसके अलावा रितेश देशमुख के साथ फिल्म बैंकचोर में भी कविश नजर आए थे।
इमरान खान और श्रुति हसन की फिल्म लक में सोहम शाह के साथ कविश ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था। गोरी तेरे प्यार में के साथ भी कविश जुड़े हुए थे। इतने सालों में कविश का लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है। चबी दिखने वाले कविश अब बिल्कुल और हैंडसम दिखते हैं और सभी के लिए फिटनेस की मिसाल पेश करते हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]