इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन बहुत जल्द खत्म होने वाला है। आईपीएल 2023 का चैंपियन 28 मई को मिल जाएगा. इस साल का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में जहां कई खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को निराश किया है.
इन खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये जल्द ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. आज हम इस लेख के माध्यम से आपको आईपीएल 2023 के दस ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर…
10 खिलाड़ी जो आईपीएल 2023 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले सकते हैं
ऋषि धवन
इस लिस्ट में पहले नंबर पर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज ऋषि धवन का नाम है। आईपीएल 2023 में ऋषि ने शर्मनाक प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. 4 मैच के सात ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्हें सिर्फ एक ही सफलता मिली है. इस दौरान उन्होंने 60 रन खर्च किए।
33 वर्षीय गेंदबाज 2023 के आईपीएल सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वहीं, धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने सिर्फ एक टी20 मैच खेला है। इसके अलावा उन्होंने तीन वनडे मैचों में हिस्सा लिया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते नहीं दिखेंगे ये 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से ज्यादा घातक