बॉलीवुड के इस सुपर स्टार अभिनेता के लिए रेखा लगती है मांग में सिंदूर, सालो के बाद अब हुआ बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के इस सुपर स्टार अभिनेता के लिए रेखा लगती है मांग में सिंदूर, सालो के बाद अब हुआ बड़ा खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारी रेखा अक्सर मांग में सिंदूर लगाई हुई दिखती है। कई अफवाह कि मानें तो लोगों का यह कहना है कि रेखा अभी तक अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती है। बता दें कि अभिनेत्री रेखा ने खुद इस बात का खुलासा किया है की वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं ।

रेखा 1980 के दौरान सबसे पहले अभिनेता ऋषि कपूर एवं नीतू सिंह की शादी में नजर आई थी जहां उन्होनें अपने मांग में सिंदूर भरे हुए थे। इस विवाह समारोह में अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ पहुंचे थे। और वह रेखा की की मांग का सिंदूर देखकर के बाद घबरा गई थी। उस समय सब के मन में यही थी कि शायद रेखा ने चुपकें से शादी कर ली है।

एक इंटरव्यू के दौरान रेखा से पूछा गया था कि वह अक्सर मांग में सिंदूर क्यों भरती है। इस सवाल को सुनने के बाद रेखा कहती है कि सिंदूर लगाना मुझे पंसद है। और साथ में यह भी कहती है कि सिंदूर लगाना कोई अपराध नहीं है। मांग में सिंदूर केवल फैशन के लिए सिंदूर लगाती हूं। और आगे कहती है कि मैं सर पर सिंदूर काफी अच्छा लगता है जिसके कारण मैं अक्सर कही भी जाने से पहले सिंदूर लगा लेती हूं। अपनी सफाई देते हुए रेखा ने यह भी कहा था कि ,” फिर भी कुछ भी हो बातें लोग बनाते ही रहते हैं।”

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!