ब्लैक हुडी पहने अपनी धुन में जा रही थीं हिना खान लेकिन ढीली जींस पर टिक गईं सबकी नजरें
टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो फैशन के मामले में बी-टाउन की एक्ट्रेस को टक्कर दिखाई देती हुई दिखती हैं। वेस्टर्न सिल्हूट्स हों या फिर इंडियन स्टाइल के कपड़े, हर एक आउटफिट में हसीना इंटरनेट का पारा बढ़ाती हुई दिखाई देती हैं। अदाकारा अपने स्टाइल को बिंदास बनाने के साथ क्लासी रखना भी जानती हैं, जिसमें उनका स्वैग कहीं भी कम होता नहीं दिखाई देता है। ऐसा ही कुछ हमें रिसेन्टली देखने को मिला, जब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
हिना खान ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए कूल एंड कैजुअल कपड़ें चुने थे। जिसमें ब्लैक हुडी और लाइट ब्लू कलर की रिप्ड जींस शामिल थी।
हसीना ने ब्लैक हुडी से अपने हेड भी कवर कर रखा था और फ्रंट से हार्ट शेप का लाइट कलर का पिंक बहुत ही प्यारा लग रहा था।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हाई-वेस्ट वाली बैगी जींस पहनी थी, जो रिप्ड पैटर्न में थी। गर्मियों के लिहाज से यह ढीली-ढाली जींस बहुत ही कम्फर्टेबल लग रही थी।
अपने इस कूल लुक से सबको हैरान करती हिना ने अपने आउटफिट के साथ स्पोर्ट शूज कैरी किए थे, जो उन्हें बिंदास बेब बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे।
साइड से हिना ने ब्लू कलर का स्लिंग बैग लिया हुआ था और वाइट मास्क, लाइट शेड्स से लुक को परफेक्ट बनाया था। हसीना के इस लुक में हुडी से बाहर निकले हुए उनके स्ट्रेट हेयर्स भी खूब ध्यान खींच रहे थे।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]