हेरा फेरी वाले देवीप्रसाद की पोती अब दिखती हैं ऐसी, पहली बार में पहचानना होगा मुश्किल

हेरा फेरी वाले देवीप्रसाद की पोती अब दिखती हैं ऐसी, पहली बार में पहचानना होगा मुश्किल

बॉलीवुड में कुछ कॉमेडी फिल्में ऐसी भी बनी है जिन पर गुजरे हुए सालों का कोई फर्क नहीं पड़ा है। आज भी उन फिल्मों को देखना उतना ही अच्छा लगता है जितना फिल्म के रिलीज के वक्त हुआ था। ऐसे ही एक सुपरहिट कॉमेडी फिल्म थी हेरा फेरी जिसके रिलीज को 20 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन दर्शकों का आज भी इस फिल्म का हर किरदार याद है। फिल्म में अक्षय कुमार, तब्बू, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने अहम किरदार निभाया था। हालांकि फिल्म में एक और अहम किरदार था और वो था देवीप्रसाद की पोती रिंकू का जिसे कि;डैन’प कर लिया गया था। तो चलिए आपको बताते हैं आज देवीप्रसाद की पोती का किरदार निभाने वाली एलेक्सिया के बारे में।

हेरा फेरी कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब देवीप्रसाद की पोती रिंकू को कबीरा कि’डनै’प कर लेता है। वो बच्ची को छु’ड़ा’ने की रकम मांगने के लिए फोन देवीप्रसाद को लगाता है लेकिन फोन लगता है बाबू राव के गराज में और फिर शुरु होती है हेरा फेरी। इस फिल्म में रिंकू का किरदार निभाने वाली बच्ची का नाम एलेक्सिया एनरा हैं जो अब काफी बड़ी हो चुकी हैं।

एलेक्सिया एक एंटरप्रेन्योर और एनवायरमेंटल कंसल्टेंट बन गई हैं। इस फिल्म में जहां वो एक क्यूट बच्ची थीं तो वहीं अब वो काफी हॉ’ट और ग्लै’म’र’स हो चुकी हैं। उनके ट्रांसफॉर्मेशन के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब होते हैं। बता दें कि एलेक्सिया 3 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं।

एलेक्सिया के माता पिता नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें। वो विज्ञापन के लिए तैयार थे लेकिन फिल्में लंबी बनती थीं तो बहुत समय लेती थीं। एलेक्सिया ने बताया था कि फिल्म हेरा फेरी करने की इजाजत उनके माता पिता ने इसलिए दी थी क्योंकि इसे गर्मियों की छुट्टियों में शू’ट किया गया था। इसके बाद उन्हें कोई और फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला।

बता दें कि एलेक्सिया फिल्म अववाई षणमुगी में कमल हासन के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो 1998 में आई फिल्म ऐन थाइन मणिकोडी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अब वो फिल्मों से दूर है। हालांकि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनकी ग्लैमरस तस्वीरें यूजर्स के हो’श भी उ’ड़ा देती हैं। कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन से उनकी दोस्ती भी काफी अच्छी है। बता दें कि उन्होंने बीबीए में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा वो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में भी काम कर चुकी हैं।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!