बॉलीवुड की दुनिया में कई किस्से और कहानियां है. इनमे से अमूमन कहानियां प्रेम की ही होती है. हमारे बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़िया हैं, जिन्हें दर्शकों ने ऑनस्क्रीन तो पसंद किया है और साथ ही ऑफस्क्रीन भी उन्हें काफी प्यार दिया. मगर ऐसी काफी कम जोड़िया हैं, जिन्हें दर्शकों ने रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों में ही पसंद किया हो. इस कपल लिस्ट में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है.
देश के सिनेमा प्रेमियों ने जहां हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी प्यार दिया तो वहीं ऑफस्क्रीन यानी रियल लाइफ में भी लोगों ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया. फिल्मों में एक साथ काम करते वक़्त हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक दूसरे के करीब आये और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाते हुए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी की और आज भी दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं. ये कपल आज भी एक साथ है.
मगर क्या आपको पता है, हेमा मालिनी-जीतेन्द्र से शादी करने वाली थी. सूत्रों की माने तो हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अलावा जितेंद्र और संजीव कुमार भी काफी अच्छे लगते थे और वह भी हेमा से शादी करना चाहते थे. उस समय एक ऐसी खबर भी सामने आई थी कि, जितेंद्र और हेमा मालिनी ने चेन्नई में शादी करने की पूरी तैयारी कर ली थी.
हालांकि इसी दौरान जितेंद्र का अपनी वर्तमान पत्नी शोभा के साथ भी रोमांस चल रहा था. इसी बीच इस बात की खबर मिलते ही धर्मेंद्र, शोभा को लेकर चेन्नई चले गए थे. ख़बरों की माने तो वहां पहुंचकर शोभा ने कथित तौर पर काफी हंगामा मचा दिया था, जिससे जितेंद्र और हेमा की शादी नहीं हो पाई थी.
कहा जाता है कि धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश ने उन्हें तलाक देने से इंकार कर दिया था इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्मं कबूल कर लिया ताकि वो हेमा से शादी कर सकें. हेमा के पिता वी.एस. रामानुजम चक्रवर्ती हेमा की धर्मेंद्र से शादी के सख्त खिलाफ थे. न सिर्फ धर्मेंद्र शादीशुदा थे, बल्कि उनके पहले से चार बच्चे भी थे. धर्मेंद्र और हेमा की शादी हेमा के पिता के देहांत होने के बाद हुई थी. इन दोनों की दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं.
बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी. हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए थे. एक बार एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात करी थी. हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं. मैंने पहली बार जब धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं. मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं.
बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने कहा था कि वह बहुत अच्छे पति न हों, लेकिन मेरे लिए वह अच्छे हैं. वह एक बहुत अच्छे पिता हैं. उनके बच्चे भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वह अपने बच्चों के लिए हमेशा अवेलेबल रहते है. बता दें, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने तकरीबन 30 फिल्मों में साथ काम किया है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]