हरियाणवी डांसर ने डांस के दौरान उठा दिया कुर्ता, दिखाए इतने बोल्ड स्टेप कि हर कोई सन्न
हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कोमल अपनी एक सहयोगी डांसर के साथ पब्लिक के बीच परफॉर्म कर रही हैं. डांस करने के दौरान कोमल इतनी मग्न हो जाती हैं कि वह भूल ही जाती हैं कि उनके सामने पब्लिक में हर आयु वर्ग के लोग बैठे हुए हैं.
कोमल ने तोड़ी सारी हदें
कोमल चौधरी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. कोमल चौधरी को हरियाणा की सबसे तेजी से उभरती डांसर्स में गिना जाता है और वह अपनी बोल्ड डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अगर कोई डांस करने के दौरान इतना ज्यादा खो जाए कि वह एक-एक करके अपनी सारी हदें पार करने लगे तो जाहिर तौर पर ये सन्न कर जाने वाली बात है.
दिखाए इतने बोल्ड मूव्स
बता दें कि हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के सुपरहिट होने के बाद अब वहां की तमाम डांसर्स पॉपुलैरिटी के लिए अपने डांस में काफी बोल्ड मूव्स शामिल कर लेती हैं. हालांकि सपना चौधरी अपने डांस के दौरान शायद ही कभी लिमिट क्रॉस करती थीं. वह पूरे कपड़े पहनकर डांस करती थीं और इस दौरान कभी भी खुद की बॉडी को रिवील नहीं करती थीं.
सपना की राह पर कोमल?
हालांकि इस डांस वीडियो में तो कोमल चौधरी ने अपना कुर्ता उठाकर काफी खतरनाक डांस मूव्स किए हैं. बात करें सपना चौधरी की तो उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के जरिए. इस शो में आने के बाद सपना चौधरी देश भर में काफी पॉपुलर हो गई थीं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]