अबराम खान अब 10 साल के हो गए हैं। 27 मई 2013 को सरोगेसी से जन्मे अबराम सबके चहेते हैं और इन 10 सालों में उनके कई फैंस ने उनका ये अंदाज देखा है. कभी अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फोटो ने खूब सुर्खियां बटोरी तो कभी पिता के साथ मन्नत लेकर फैन्स को संबोधित करते नजर आए. आइए देखते हैं अबराम की कुछ वायरल तस्वीरें… (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
Happy Birthday Abram Khan: इंडस्ट्री के इस क्यूट स्टारकिड अबराम खान की 7 वायरल तस्वीरें 10 साल की हो गईं
