बाल कलाकार के तौर पर घर-घर में पहचान बना चुकी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 2007 में हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, ये फिल्म ज्यादा नहीं चली, इसके बाद हंसिका एक-दो और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं, मगर सफलता हाथ नहीं लगी।
बाद में हंसिका ने साउथ फिल्मों का रुख किया और वहां उन्हें सफलता मिली। हालांकि हंसिका मीडिया के कैमरों में कम ही कैद होती हैं। लंबे समय बाद आज हंसिका मोटवानी डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर कैद हुईं। इस दौरान हंसिका के हाथों में मेहंदी लगी देखी जा सकती है। हंसिका ने मल्टीकलर की कुर्ती के साथ जींस और वाइट शूज पहने थे।
एयरपोर्ट पर हंसिका ने ध्यान नहीं दिया और उनकी ढीली ड्रेस कुछ छलक गई मीडिया तैयार था, और कैमरे में कैद हो गया ऊप्स मोमेंट. लेकिन हंसिका बहुत उदारवादी है, वो फोर्बेस की 2014 की 250 टॉप उदारवादी सेलिब्रिटी में शुमार थी जिसमे उनका नंबर 100 के अंदर था.
बचपन में हंसिका मोटवानी ने सीरियल शाका लाका बूम बूम में काम किया था। इस सीरियल में जादूई पेंसिल वाले लड़के संजू की दोस्त के रोल में हंसिका नजर आई थीं। हंसिका मोटवानी ने ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म कोई मिल गया में भी काम किया। वहीं हंसिका चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी नजर आईं थीं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधा र पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]