नयी दिल्ली।गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। क्वालीफायर 2 में हार्दिक पंड्या की टीम ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया। खिताब के लिए गुजरात की भिड़ंत 28 मई को एमएस धोनी की चेन्नई से होगी। क्वॉलिफायर 2 की बात करें तो पूरी मुंबई पर सिर्फ शुभमन गिल ही भारी पड़े। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था। गुजरात की तरफ से सिर्फ गिल का बल्ला चला.
उन्होंने अकेले 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली। गिल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने अकेले दम पर आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। क्वालिफायर 2 के हीरो रहे गिल। उन्होंने मुंबई को तहस-नहस कर दिया, लेकिन मैच के बाद गिल और ईशान किशन का कमाल मैदान पर दिखा।
इसे भी पढ़ें-इशान किशन के बाद चोटिल हुए रोहित शर्मा, 6 गेंदों में मुंबई को बड़ा झटका
ईशान और गिल की दोस्ती
मुंबई की हार की कहानी लिखने के बाद जब गिल मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से बात करने में व्यस्त थे तो ईशान ने मजाक में गिल को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दोनों हंसने लगे। दरअसल, ईशान और गिल काफी अच्छे दोस्त हैं और जब भी मिलते हैं तो अक्सर एक-दूसरे को प्यार से थप्पड़ मार देते हैं। कुछ दिनों पहले मुंबई इंडियंस ने भी दोनों का एक ऐसा वीडियो शेयर किया था, जहां दोनों प्रैक्टिस के दौरान एक-दूसरे को थप्पड़ मारते नजर आ रहे थे।
गुजरात टाइटन्स को बधाई, जिन्होंने मार्च किया #अंतिम की #TATAIPL लगातार दूसरी बार 🙌
उन्होंने मुंबई इंडियंस पर 62 रन की शानदार जीत पूरी की 👏🏻👏🏻#TATAIPL , #क्वालिफायर2 , #जीटीवीएमआई , @gujarat_titans pic.twitter.com/rmfWU7LJHy
– इंडियन प्रीमियर लीग (@आईपीएल) मई 26, 2023
एक दूसरे की देखभाल करें
क्वालिफायर मैच से पहले ही दोनों मैदान पर खूब मस्ती करते नजर आए। दोनों एक दूसरे को एंजॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। दोनों एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं। इस मैच के दौरान इशान किशन की आंख में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर पाए थे. मैच के बाद गिल अपनी चोट को देखते हुए नजर आए।
इसे भी पढ़ें-शुभमन गिल का ऑरेंज कैप जीतना तय