‘गदर 2’ फिल्म साइन करने के बाद एक बार फिर से अमीषा पटेल लाइमलाइट में आ गई हैं. इन दिनों जहां एक ओर फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं तो वहीं अमीषा ने दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें शेयर कर दी हैं. इन तस्वीरों में अमीषा अपने किसी दोस्त के घर गईं वो भी इतने ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनकर.

दोस्त के घर गईं डिनर करने

अमीषा पटेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘डिनर डेट दोस्तों के साथ…काफी वक्त बाद.’

पहने रिवीलिंग कपड़े

अमीषा पटेल ने दोस्तों संग डिनर डेट पर जाने का एक छोटा सा वीडियो बनाया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कभी सीढ़ियों पर चढ़ती दिख रही हैं तो कभी उतरती हुई. इस वीडियो में एक्ट्रेस डीप नेक की काले रंग की ब्रालेट पहने हुई हैं. इसके साथ ही एनिमल प्रिंट की मिनी स्कर्ट पहने हुए हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर में दिखीं.

‘बिग बॉस 13’ में अमीषा ने लगाया था बोल्डनेस का तड़का

‘बिग बॉस सीजन 13’ में अमीषा पटेल की एंट्री बतौर घर की मालकिन के रूप में हुई थी. उस वक्त अमीषा ने घरवालों से ऐसे-ऐसे टास्क करवाए कि सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हो गया. हालांकि बाद में अमीषा शो से पूरी तरह गायब सी हो गई थीं.

‘गदर 2’ में आएंगी नजर

अमीषा पटेल जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. ये वही फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म का नाम ‘गदर 2’ है. ‘गदर 2’ (Gadar 2) फिल्म साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वेल है. उस वक्त भी फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल लीड रोल में थे. इस बार भी लीड रोल में इन्हीं सितारों को कास्ट किया गया है. उस वक्त ‘गदर’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.यहां तक कि इस फिल्म में सनी देओल द्वारा बोले गए डायलॉग आज भी लोगों को बेहद पसंद हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *