बारिश के मौसम में इतनी गलेमरस बनकर निकलीं मलाइका अरोड़ा कि लोग बार-बार देख रहे तस्वीरें

बारिश के मौसम में इतनी गलेमरस बनकर निकलीं मलाइका अरोड़ा कि लोग बार-बार देख रहे तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन खूबसूरत ह’सी’नाओं में से एक हैं, जो अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं। शायद की ऐसा कोई दिन होता हो जब ह’सी’ना अपना जिम रूटीन मिस कर देती हो। जहां उन्होंने अपनी बॉडी को इतना फिट बना रखा है, वहीं उनका स्टाइलिश सेंस भी कम कमाल का नहीं है। ह’सी’ना के सिंपल जिम लुक्स में भी हॉ’टनेस के त’ड़’के के साथ परफेक्ट स्टाइल का मि’क्सचर नजर आता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला, लेकिन इस बार जिम जाते नहीं बल्कि सलून के बाहर उन्हें स्पॉ’ट किया गया।

तेज बारिश के बीच मलाइका ने अपने ओवरऑल लुक को ब्लै’क रखना पसंद किया था। यहां तक कि उनका छाता भी का’ले रंग का था, हालांकि उन्होंने इसमें साथ वाइट कलर का कॉम्बिनेशन ऐड करके इसे ज’ब’रद’स्त बना दिया था।

मलाइका ने अपने लिए ब्लै’क कलर के आउटफिट्स चुने थे, जिसमें ब्लै’क लू’ज टी-शर्ट के साथ मैचिंग के हाफ टाइट्स पहने थे। एक रंग के कपड़े होने के कारण ऐसा लग रहा था कि हसीना ने सिर्फ ओवर-सा’इ’ज्ड कैरी की थी, जो एक तरह का इ’ल्यू’ज’न क्रि’एट करते हुए उनके लुक को हॉ’ट बना रहा था। वहीं अपने अटायर में टो’न्ड ले’ग्स फ्लॉ’न्ट करने का माला ने कोई मौका नहीं छोड़ा था।

अदाकारा ने जो टी-शर्ट पहनी थी उसमें राउंड ने’क लाइन दी गई थी और फ्रंट में ब्लै’क ऐंड वाइट कलर का बिग फेस प्रिंट बना हुआ था। मलाइका के ये कपड़े काफी कम्फर्टेबल लग रहे थे।

वहीं अपने इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए ह’सी’ना ने वाइट स्पोर्ट्स शूज वेअर किए थे, जिसके साथ कंधे पर सफेद रंग का स्लिंग बैग लिया था।

मलाइका के इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनके लहराते बाल खीच रहे थे, जिसकी शाइन देख ऐसा लग रहा था कि उन्होंने हेयर स्पा कराया था।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो सोर्स: Google)

इस वेबसाइट पर दी गई सभी खबरें और कहानियां रिपोर्टर द्वारा बताई गई हैं या किसी सोर्स से ली गई हैं जो प्रत्येक लेख के अंत में दी गई हैं। हमारा प्रयास है आप तक सर्वश्रेष्ठ जानकारी पहुंचाना हे ओर जारी रहेगा। यह समाचार और अन्य कहानियां की जिम्मेदारी वह लेखक (रिपोर्टर) और स्रोत की रहेगी, न कि बोलिटीक वेबसाइट या पेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!