बहन के घर सलवार-सूट पहनकर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, हमें तो बड़ा पसंद आया हॉट बाला का ये देसी लुक
मलाइका अरोड़ा इस बार जब अपनी बहन अमृता अरोड़ा के घर पहुंचीं, तो उन्हें अपने चिर-परिचित बो’ल्ड क’ट क्लोद्स में नहीं बल्कि पूरी तरह से देसी लुक में देखा गया। इस हसीना ने सलवार-सूट पहना था और ये भी उन पर इतना फब रहा था कि एक झलक में ही दूसरी लड़कियों का भी इस आउटफिट को लेने का मन कर जाए।
इस हसीना ने वाइट कलर का कुर्ता पहना था, जिस पर फ्लोरल प्रिंट किया गया था। इसकी बॉर्डर और अपर पोर्शन पर सफेद रंग की लेस भी लगाई गई थी।
इसके साथ मलाइका ने कॉटन का प्लाजो पहना था, जिस पर कट वर्क एम्ब्रॉइडरी की गई थी। इस सेट के साथ लाइट वेट दुपट्टा था, जिसकी बॉर्डर पर कुर्ते से मैच करती लेस लगी थी।
अपने देसी कपड़ों के साथ मलाइका ने सफेद रंग की जूतियां पहनी थीं। इस पर फ्लोरल कढ़ाई देखी जा सकती थी, जो उनके सूट से मैच कर रही थी।
मलाइका अरोड़ा ने अपने इस ब्यूटीफुल अटायर के साथ फ्रांस के लग्जरी लेबल Dior के टॉप हैंडल बैग को कैरी किया था, जो स्टाइल कोशन्ट को और बढ़ा रहा था।
ये पूरा लुक ऐसा था, जिसे दूसरी लड़कियां भी आसानी से फॉलो कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट इन दिनों ट्रेंड में है। ऐसे में इस तरह के प्रिंट का कपड़े मार्केट में बहुत आसानी से मिला जाएंगे।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]