बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने जहां कुछ ही फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना ली है, वहीं फैशन के मामले में भी हसीना एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती हैं। शॉर्ट्स ड्रेसेस में अनन्या किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लगती। हाल ही में अदाकारा को अपने पैरेंट्स के साथ स्पॉट किया गया। पिता चंकी पांडे और मां भावना पांडे के साथ अनन्या पीच कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं, लेकिन साधारण कपड़ों में नजर आईं उनकी मम्मी इस बार बाजी मार ले गईं।
अनन्या इस दौरान हल्के शेड वाले क्रॉप टॉप के साथ मिनी स्कर्ट में नजर आईं, जिसमें उनके टोन्ड लेग्स आसानी से फ्लॉन्ट हो पा रहे थे।
हसीना के आउटफिट्स बॉडी हगिंग थे, जिसमें उनकी कर्वी ऐंड टोन्ड फिगर शानदार तरह से हाईलाइट हो रही थी। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए अनन्या ने गले में गोल्डन चोकर और नारंगी रंग के शूज पहने थे।
वहीं अब भावना पांडे के लुक पर नजर डालें, तो वह बेहद ही सिंपल अवतार में लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहीं। उन्होंने ब्लैक प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी थी के साथ मैचिंग जींस वेअर की थी।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हसीना ने ब्लैक पम्पस, हाथ में मैचिंग वॉच और रेड स्लिंग बैग लिया हुआ था। लाइट मेकअप के साथ इस सिंपल अवतार में भावना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।
मां-बेटी के साथ चंकी पांडे बिल्कुल कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लू प्रिंटेड शर्ट के साथ लाइट ब्लू जींस पहनी थी। वैसे अनन्या और उनकी मम्मी भावना में उम्र का फर्क कर पाना बेहद ही मुश्किल हो रहा था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]