फिल्म कलाकार सैफ अली खान मूवीज से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहते है. आपको बता दें कि उनकी लाइफ से जुड़े कुछ न कुछ घटनाएँ मीडिया में आते ही रहते है. सैफ ने दो बार शादी रचाई है. वह इन दोनों शादियों की वजह से ही चर्चा में बने रहते है. एक बार उन्होंने बोला था कि, अमृता सिंह के साथ हुआ उनका तलाक उनकी लाइफ की सबसे वर्स्ट चीज़ों में एक था. क्योकि इस तलाक के कारण से उनके बच्चों की लाइफ पर काफी बुरा असर पड़ रहा था. हालाँकि इस डीवोर्स के बारे में उनकी बेटी सारा का कुछ और ही सोचना है.

दरअसल सारा का कहना हैं कि उनके माता-पिता अलग हुए ये अच्छा हुआ है. उन्होंने कहा है कि वह साथ नहीं रह पाते. जिस वक्त यह डीवोर्स हुआ उस वक्त सारा 9 साल की और इब्राहिम अली खान 3 के थे. सारा अली खान के अनुसार उनके माता-पिता ने ये बहुत ही अच्छा निर्णय लिया था. सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 2004 में तलाक लिया था. बता दें कि वूट ऑरिजनल फीट अप विद स्टार के सीजन 3 में सारा ने इस डीवोर्स के बारे में काफी खुल कर चर्चा की थी.

वहीं सारा ने कहा था कि उनके पैरेंटस के अलग होने के बाद उनके जीवन में खुशियां आई और वह खुल के जीए थे. सारा ने आगे बताया, यह बहुत आसान है, अगर आपको लगता है कि दो रास्ते हैं, या तो आप उसी घर में रहो जहां कोई खुश नहीं है या फिर अलग-अलग रहकर खुश रहो. ऐसे में आप जितनी भी बार मिलोगे उतनी ही बार आपको ढेर सारा प्यार मिलेगा है. उन्होंने बताया, मुझे नहीं लगता वह दोनों साथ में कभी भी खुश रहेंगे. ऐसे में मुझे लगा कि उन दोनों का अलग हो जाना ही सबसे अच्छा था. सारा ने इस बीच कहा कि वह अपनी माँ के साथ है और उनकी माँ ही उनकी सबसे अच्छी फ्रैंड है.

बताते चलें सारा अली ने साथ ही यह भी बताया कि, “मेरे पिता हमेशा मेरे साथ फोन पर रहते है. मैं कभी भी उनसे मिल लेती हूँ…” इस बीच इस शो में उन्होंने अपने पूरे फैमिली की कुछ फोटोज भी दिखाई थी. जिसमें वह अपने पिता सैफ, भाई इमरान और कजिन्स तैमूर और जेहा के साथ दिख रही हैं. मालूम हो कि अमृता से तलाक के बाद सैफ अली खान करीना कपूर के नजदीक आये थे. बाद में दोनों ने शादी रचा ली थी. इन दोनों के अफेयर के चर्चे सिनेमा जगत में खूब फेणस हुए थे. करीना को लेकर भी सारा अपनी बात खुल कर कर लेती है. उन्होंने बताया कि, करीना उन्हें बहुत लाइक करती हैं. सैफ और करीना की शादी में जाने के लिए उनकी माँ ने ही उन्हें तैयार किया था.

हालाँकि वहीँ सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान अपनी अगली फिल्म ‘अतरंगी रे’ की वजह से काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में सारा अली खान ने अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं, इससे पहले सारा अली फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में वरुण धवन के साथ दिखाई दी थी, सारा की ये फिल्म दर्शकों को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई थी.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *