‘Gopi Bahu’ ने छोटे कपड़े पहनकर दिखाया ऐसा डांस, लोगों ने पूछा- आखिर क्या करना चाह रही हो?
टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचर्जी ने बर्थडे के दिन सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इन तस्वीरों में देवोलीना यलो कलर की बि’कि’नी बहने काफी बो’ल्ड अवतार में नजर आईं.
View this post on Instagram
देवोलीना का बि’कि’नी डांस
इतना ही नहीं इसके बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें देवोलीना हल्की बूंदा-बांदी के बीच यलो कलर की बि’कि’नी और काफी छोटे कपड़े पहनकर ग्रीनरी के बीच डांस करती नजर आ रही हैं. बता दें कि कुछ समय से देवोलीना बेली डांस सीख रही हैं और उन्होंने बि’कि’नी पहनकर फैंस को बेली डांस दिखाया है.
यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
देवोलीना का ये डांस वीडियो यूं तो काफी सिजलिंग है लेकिन इन तस्वीरों पर उन्हें तारीफों से ज्यादा तोहमतें मिली हैं. कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में हंसते हुए इमोजी बनाकर लिखा, ‘मत करो.. रहने दो तुम.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा- क्या से क्या हो गया ये.
लोगों ने कहीं ऐसी-ऐसी बातें
इसी तरह एक यूजर ने देवोलीना को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘अरे गोपी बहू, ये सब क्या दिखा रही हो.’ एक यूजर ने लिखा, ‘करना क्या चाहती हो.’ एक यूजर ने देवोलीना के डांस से निराश होकर लिखा- वो अब प्यासी बहू लग रही है. एक यूजर ने लिखा- ये लोग घर में भी बि’कि’नी डालकर घूमते हैं क्या. बिग बॉस से निकलकर सब बिगड़ जाते हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने ‘गोपी बहू’ को लताड़ा
इसी तरह ढेरों यूजर्स ने देवोलीना भट्टाचार्जी को उनके इस अंदाज के लिए ट्रोल किया है. बता दें कि देवोलीना के तमाम फैंस अभी भी उन्हें ‘साथ निभाना साथिया’ वाले उनके किरदार में इमैजिन करते हैं. इस शो ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई थी. लेकिन ऐसा लगता है कि देवोलीना टाइपकास्ट आर्टिस्ट होने से कहीं आगे बढ़ना चाहती हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]