प्लाजो सूट, कानों में झुमके..अमेरिका में दिखा Deepika padukone का देसी अंदाज, पति Ranveer Singh संग कॉन्सर्ट किया अटेंड
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां इन्जॉय कर रहे हैं. 6 जुलाई को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का बर्थडे है लिहाजा बर्थडे से पहले ये कपल अमेरिका पहुंच चुका है.
इन वेकेशन की अब कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और खूब चर्चे भी हो हैं खासतौर से दीपिका के देसी अंदाज के. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी सुर्खियों में आ गई हैं
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण इन तस्वीरों में प्लाजो वाला गुलाबी सूट पहने नजर आ रही हैं और उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं उनके कानों में बड़े-बड़े झुमके. बालों का बनाया है जूड़ा और इस लुक में दीपिका की सुंदरता में चार चांद लग रहे हैं.
उस पर दीपिका की मुस्कुराहट पर भला कौन ना मर मिटे. यूएसए में दीपिका ने कोंकणी समाज के एक समारोह में पति रणवीर सिंह संग हिस्सा लिया था जिसमें वो इसी देसी अंदाज में पहुंचीं तो हर कोई उन पर फिदा हो गया.
ससुराल वालों संग रणवीर ने कॉन्सर्ट किया अटेंड
यूएसए में दीपवीर अपने हर पल को इन्जॉय करने में बिजी हैं. उनकी एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें रणवीर और दीपिका एक कॉन्सर्ट अटेंड करते दिख रहे हैं.
वो भी म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन का. इस म्यूजिकल कॉन्सर्ट में दीपिका और रणवीर ने पहुंचकर लोगों की शाम बना दी. खास बात ये थी कि इस कॉन्सर्ट में दीपिका व रणवीर दोनों ही देसी लुक में पहुंचे थे.
जिन्हें देख लोगों को ज्यादा हैरानी हुई. दीपिका और रणवीर वहां सिर्फ अकेले नहीं पहुंचे हैं बल्कि दीपिका अपने माता-पिता और बहन के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं.
View this post on Instagram
यूएसए में मनाएंगे जन्मदिन
इस बार रणवीर सिंह अपना जन्मदिन काम करते हुए नहीं बल्कि रिलैक्स और चिल करते हुए मनाएंगे. दोनों ने पहले ही अपनी वेकेशन प्लान कर ली थी और अब इंडिया से दूर दोनों साथ में समय गुजार रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]