दीपिका पादुकोण ने खत्म की ‘पठान’ फिल्म की शूटिंग, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सुपरटैलेंटेड, ब्यूटीफुल और सुपर क्यूट एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। उनको आज पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। खासकर हाल ही में रिलीज हुई ओटीटी फिल्म ‘गहराइयां’ में दीपिका के प्रदर्शन को देखने के बाद तो हर कोई उनका दिवाना बन चुका है। इसी बीच अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाने वाली दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैप्चर किया और उनके डाउन टू अर्थ नेचर को देखने के बाद फैंस का दिल भी खुशी से झूमने लगा।
मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट से बाहर निकलती दिखाई दे रहीं हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की पेंट के साथ व्हाइट कलर की टी-शर्ट को कैरी किया हुआ था। वहीं टी-शर्ट के ऊपर दीपिका ने ब्राउन कलर का कोट पहना हुआ हैं। इसी के साथ एक खूबसूरत सी स्माइल पास करते हुए एक्ट्रेस सीधा अपनी कार में जाकर बैठ गईं।
दीपिका का ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा गया है और फैंस इसे लाइक करते हुए कमेंट कर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। दीपिका पादुकोण की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलेविंग है।
View this post on Instagram
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण जल्द ही ‘पठान’ फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं। बता दें कि दीपिका ने हाल ही में स्पेन में इस मूवी शूटिंग की है, जहां से वो आज ही वापस आई हैं। उनके वापस आते ही उन्हें पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट कर लिया और एक्ट्रेस की तस्वीरें क्लिक करने लगें। अगर बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में काम करने के बाद वो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में भी नजर आने वाली हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]