लाइफबॉय साबुन के ऐड में ‘बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या’ बोलने वाली वह लड़की याद है? आइए, जानें कि इस ऐड में दिखने वाली यह बच्ची अवनीत कौर अब क्या कर रही हैं और कैसी दिखती हैं।

अवनीत केवल ‘लाइफबॉय’ के ऐड में ही नहीं दिखी हैं बल्कि ‘क्लिनिक प्लस’, ‘हीरो स्पलेंडर’, ‘कोका कोला’ जैसे कई ऐड में नजर आ चुकी हैं। ऐड क्या, कई टेलिविजन शोज़ और फिल्मों का भी हिस्सा बन चुकी हैं अवनीत। जानें, ग्लैमर वर्ल्ड में इनकी जर्नी शुरू कहां से हुई।

‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ में बतौर कंटेस्टेंट आईं और सेमी फाइनल राउंड से पहले ही एलिमिनेट हो गईं । अवनीत इसके बाद ‘डांस के सुपरस्टार्स’ में भी दिखीं। इसके बाद ‘मेरी मां’ से उन्होंने ऐक्टिंग डेब्यू किया, जिसमें उनका किरदार झिलमिल नाम की लड़की का था।

इसके बाद वह ‘टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं’ का हिस्सा बनीं और साल 2012 में ‘झलक दिखला जा 5’ में एंट्री मारी। इसके बाद ‘सावित्री’ में राजकुमारी दमयंती और फिर ‘एक मुट्ठी आसमान’ में पाखी के रोल में दिखीं। साल 2017 में ‘चंद्र नंदिनी’ में राजकुमारी के रोल में दिखीं। और ‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ में सिद्धार्थ निगम के साथ जैस्मिन की भूमिका को लेकर खूब पॉप्युलर हुईं। इसके बाद ‘किचन चैंपियन’ में वह बतौर गेस्ट नजर आईं।

अब बात करते हैं उनकी फिल्मों की। अवनीत के टैलंट ने उनके लिए फिल्मों का रास्ता भी बड़ी आसानी से खोल दिया। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ से अवनीत ने बॉलिवुड में डेब्यू किया, जिसमें वह मीरा की भूमिका में नजर आईं।

इसके बाद ‘करीब करीब सिंगल’ और ‘मर्दानी 2’ में भी अवनीत को काम करने का मौका मिला। अवनीत एक पॉप्युलर टिक टॉक स्टार भी हैं। टिक टॉक पर उनके डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *