मंदिरा बेदी ‘DDLJ’ की सफलता के बाद भी क्यों रहीं फिल्मों से दूर? एक्ट्रेस ने बताई दिलचस्प वजह

मंदिरा बेदी ‘DDLJ’ की सफलता के बाद भी क्यों रहीं फिल्मों से दूर? एक्ट्रेस ने बताई दिलचस्प वजह

मंदिरा बेदी, एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मंदिरा कपाड़िया के रोल से घर-घर मशहूर हो गई थीं. हालांकि, उन्होंने इससे पहले फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शर्मीली लड़की प्रीति सिंह का खास रोल प्ले किया था. इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद भी, मंदिरा लंबे समय तक फिल्मों में नहीं दिखाई दीं.

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में, मंदिरा ने खुलासा किया कि वे जानती थीं कि उन्हें टाइपकास्ट किया जाएगा. वे कहती हैं, ‘तब चीजें बहुत अलग थीं. उस समय, टीवी शो ‘शांति’ और फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में काम किया था. उस समय महिलाओं को स्टीरियोटाइप किया जाता था.’

टाइपकास्ट होने का था डर

मंदिरा ने ‘शांति’ से टीवी डेब्यू के बाद फिल्म ‘डीडीएलजे’ में प्रीति का रोल निभाया था. वे आगे कहती हैं, ‘मैं टीवी पर बहुत ही स्ट्रॉन्ग रोल निभा रही थी. लेकिन, फिल्मों में अगर आप किसी की बहन, भाभी या दूसरा लीड रोल निभा रहे हैं, तो आप उस तरह की भूमिकाएं निभाने की वजह से टाइपकास्ट हो जाएंगी.’

डीडीएलजे के बाद नहीं की कोई फिल्म

मंदिरा ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद के दौर के बारे में कहा, ‘डीडीएलजे के बाद, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ शर्मीली लड़की की भूमिकाएं दी गईं.’ उन्होंने उन ऑफर को लेने से मना कर दिया था, क्योंकि इन रोल को निभाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी. वे कहती हैं, ‘कुछ समय के लिए, मैंने डीडीएलजे के बाद कोई फिल्म नहीं की.’

मंदिरा बेदी आखिरी बार सीरीज ‘सिक्स’ में आई थीं नजर

जब ‘डीडीएलजे’ ने 2020 में 25 साल पूरे किए, तो मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर तब और आज की तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, ‘एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना अद्भुत है, जिसने कई मामलों में सिनेमा का इतिहास रचा था. मैं बहुत बदल गई हूं, जिंदगी बहुत बदल गई है, लेकिन लाल अभी भी प्यार का रंग है.’ काम की बात करें तो मंदिरा आखिरी बार ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ की सीरीज ‘सिक्स’ में नजर आई थीं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!