बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री
अभिनेता और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का वीरवार को निधन हो गया है। मुंबई के कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक एक्टर का निधन वीरवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विजेता थे। इस खबर ने हर किसी को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी सीरीयल्स में अपनी एक खास जगह बनाई थी। एक्टर ने बालिका बधू जैसे सीरियर में शिव का किरदार निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया था। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इस नायाब एक्टर ने अपनी दम पर कितनी कमाई की थी।
मॉडलिंग से करियर की शुरूआत
12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की थी। साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया।
करियर को एक नई उड़ान
आपको बता दें कि सिद्धार्थ के पास एक घर मुंबई में था, जहां वो अपने परिवार के साथ रहते थे उन्होंने ये घर हाल ही में खरीदा है। गाड़ियों के बात करें तो एक्टर गाड़ियों के काफी शौकीन थे। उनके पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स5 है इसके साथ ही उनके पास एक हार्ले-डेविडसन फैट बॉब मोटरसाइकिल भी थीं। हाल ही में एक्टर ने अपना डिजिटल डेब्यू भी किया था। जहां वो हमें ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में नजर आए थे। बिग बॉस जीतने के बाद एक्टर के करियर को एक नई उड़ान मिल गई थी।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]