बेहद टाइट और रिवीलिंग ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आईं बिग बॉस की ये हसीना, फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर
बिग बॉस सीजन 13 में माहिरा शर्मा अपने खेल ओर दोस्ती दोनों को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. इस शो में माहिरा की पारस छाबड़ा संग नजदीकियां काफी सुर्खियों में रहीं. हालांकि ना तो माहिरा और ना ही पारस ने हमेशा अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया. लेकिन इतना जरूर है कि फैंस माहिरा को पारस की गर्लफ्रेंड ही समझते हैं.
फिलहाल ये देखना होगा कि माहिरा और पारस कब अपने रिश्ते को दोस्ती से बढ़कर कुछ नाम देंगे. लेकिन इतना जरूर है कि माहिरा ‘बिग बॉस’ ओवर होने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन इस बार माहिरा ने सोशल मीडिया पर इतनी टाइट ड्रेस पहनकर फोटो शेयर कर दी कि तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि आखिर ये सांस कैसे ले रही हैं.
पहनी हद से ज्यादा टाइट ड्रेस
सामने आई फोटोज में माहिरा शर्मा हद से ज्यादा टाइट ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. एक झलक देखने पर आपके दिमाग में पहला सवाल आएगा कि आखिर माहिरा इसमें सांस कैसे ले रही हैं.
दो डोरियों पर टिकी रिवीलिंग ड्रेस
View this post on Instagram
माहिरा शर्मा की ये ड्रेस पतली सी 2 डोरियों पर टिकी हुई है. इसके साथ ही माहिरा के इस वनपीस में आगे की ओर एक लंबी सी चेन लगी हुई है. माहिरा इस ड्रेस को पहनकर कभी खड़े होकर तो कभी बैठकर कैमरे के सामने किलर पोज दे रही हैं.
पारस छाबड़ा हो जाएंगे हैरान
माहिरा इस रिवीलिंग और हॉट ड्रेस को पहनकर कैमरे के सामने अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘न्यू वाइब.’ एक्ट्रेस ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की तो फैंस भी माहिरा की इन फोटोज पर प्यार बरसाने लगे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]