वायरल वीडियो पर त्रिशाकर मधु ने 10 दिन बाद दी सफाई, बोलीं- ‘फेमस होना था तो…’
एक्ट्रेस त्रिशाकर मधुके वीडियो को वायरल हुए करीब 10 दिन का वक्त बीत चुका है. लेकिन, अभी तक ये मुद्दा शांत नहीं हुआ है. जहां एक्ट्रेस लोगों से लगातार वीडियो को डिलीट और शेयर ना करने की गुहार लगा रही है. वहीं. यूजर्स उनके वीडियो को डाउनलोड करने के लिंक और उनसे जुड़े कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं. लोग उन पर सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा फेमस होने के लिए किया. उनके इस सवाल का अब उन्होंने 10 दिन बाद सफाई दी है. उन्होंने एक के बाद एक फेसबुक पर कई पोस्ट शेयर किया है.
फेमस होने वाले सवाल पर त्रिशाकर मधु ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘प्लीज, मुझे बस ये जानना है वीडियो किसने वायरल किया और कुछ नहीं. और इतना तो मेरा हक बनता है कि मैं जान सकूं. वो वीडियो बना है चार साल पहले का है, वो मेरा बचपना था. जब हम दोनों ने वीडियो बनाया था और आप लोग बोल रहे मुझे कि फेमस होने के लिए ऐसा की हूं.’
पोस्ट में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए त्रिशा लिखती हैं कि ‘देखिए मुझे फेमस होना था तो तब करती जब मुझे सब जानते नहीं थे. आज से चार साल पहले. और अब तो सब जानते हैं फिर क्यों करती जबकि पवन सिंह के साथ एक मूवी भी की हूं. वो भी बहुत जल्द आएगी आप सब के बीच. आप लोगों के सपोर्ट की जरूरत है.’ इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत सी सज-धजकर फोटो भी शेयर की है.
वहीं, त्रिशाकर मधु ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा, ‘जो मुझे लाइक करते हैं, जो मुझे देखना पसंद करते हैं उनके लिए एंटरटेनिंग वीडियो डालते रहती हूं अपने फैंस के लिए. इसका मतलब ये नहीं की वीडियो वायरल होने के बाद मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं तो बस इसलिए डाल रही हूं ताकि मेरे फैंस एंटरटेन करे, आप देख सकते हैं, जो भी वीडियो डाली हूं वह सब पुरानी है. मैं घर से बाहर नहीं निकल पा रही हूं, कुछ लोगों का ध’म’की भरा कॉल आ रहा है कि दिख जाओगी तो उठवा लुंगा तो क्या फिर वीडियो क्या बनाउंगी, कुछ भी न्यूज ना बनाएं आप लोग प्लीज.’
इसके अलावा एक्ट्रेस ने बिहार में कुछ लोगों घटिया को बताने वाले पोस्ट पर भी सफाई दी है. उन्होंने अपनी तीसरी पोस्ट में लिखा, ‘मैं पूरी बिहार को नहीं बोली हूं. कुछ लोग हैं उनको बोली हूं. पहले ठीक से पढ़ लीजिए, तब कुछ बोलिए. प्लीज मुझे बदनाम करना बंद कीजिए और सोशल मीडिया पर जो जो वीडियो शेयर कर रहे हैं या डाउनलोड करने का वेबसाइट बता रहे हैं. जितने भी लोग हैं उनका नाम लिस्ट में लग गया है.’
बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग त्रिशाकर को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं कि उनका एक बच्चा भी है. इतना ही नहीं लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं कि उन्हें उनके घरवालों तक ने घर से बेदखल कर दिया है. इसी तरह की कई बड़ी-बड़ी अफवाहें लोग एक्ट्रेस को लेकर फैला रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]