भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में दिखाया हुस्न का जलवा, देखें फोटो और वीडियो
भोजपुरी इंडस्ट्री में नेहा मलिक के नाम के चर्चे इस समय कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं। दरअसल इस एक्ट्रेस ने आज यानि 6 जुलाई को स्टनिंग फोटोशूट कराया है।
उन्होंने इसका बकायदा वीडियो भी बनाया है। स्टूडियो में लाइट कैमरा एक्शन के बीच उन्होंने अपना स्टनिंग अंदाज़ दिखाया है। नेहा मलिक ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
मिल्की व्हाइट ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में दिखाया सेक्सी अंदाज़
इस फोटोशूट में नेहा मलिक मिल्की व्हाइट ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस पहनी है, जब कैमरा रोल होता है तो वे कई एंगल से अपने क्लीवेज फ्लान्ट करते दिख रही हैं। स्कॉय कलर के बैकग्राउंड में उनका लुक बहुत अट्रेक्टिव दिख रहाहै।
नेहा मलिक के पूरे ड्रेसअप की बात करें तो उन्होंने ऑफ शोल्डर डीप नेक का व्हाइट टॉप पहना है। वहीं इसके साथ अपर नी व्हाइट स्कर्ट कैरी किया है, जिसमें पीछे लांग कट लगा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की हाई हील सैंडिल पहनी हैं।
न्यूड मेकअप में बेहद खूबसूरत दिख रहीं एक्ट्रेस
नेहा मलिक ने न्यूड मेकअप किया है। उन्होंने कोई भी एसेसरीज़ कैरी नहीं की है, यहां तक कि उन्होंने कानों में कोई टॉप्स नहीं पहने हैं। एक पैर में ब्लैक-रेड थ्रेड जरुर कैरी किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने कर्ली बालों को ओफन करके रखा हैं। वे इसे कई अंदाज़ में मूव करते दिख रही हैं।
View this post on Instagram
नेहा मलिक ने शेयर किया एक और वीडियो
इससे पहले भी एक्ट्रेस ने एक वीडिये शेयर किया था जिसमें वो करीना कपूर के डॉयलाग पर एक्ट करते दिख रही हैं। इसमें नेहा मलिक ने कहा कि हाऊ डेयर यू, तुम्हारा कोई हक़ नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो, नॉट फेयर…
View this post on Instagram
व्हाइट ड्रेस में कराया स्टनिंग फोटोशूट
वहीं नेहा मलिक ने इसी आउटफिट में एक शानदार फोटोशूट भी कराया है। जिसमें वो कई तरह से पोज़ देते दिख रही हैं। ये अंदाज़ देखकर फैंस ने उन्हें कई सारे कॉमेन्ट किए हैं। वहीं एक्ट्रेस ने इस पर कैप्शन दिया है- The right one will understand the value in loving both , your Light and your Shadow …!!
देखें उनका ये अंदाज़-
View this post on Instagram
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]