मां के बर्थडे पर सबसे स्टाइलिश बनकर पहुंचीं करीना कपूर खान, रेड ड्रेस के हो रहे चर्चे
सिनेमाजगत को शादी के बाद अलविदा कह चुकीं जानी-मानी एक्ट्रेस बबीता कपूर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर कपूर खानदान एक साथ लंच करने रणधीर कपूर के घर इकट्ठा हुआ. इस दौरान बबीता की छोटी बेटी करीना कपूर खान रणधीर कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस जैसे ही कार से बाहर निकलीं तो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए.
रेड कलर की ड्रेस पहने हुईं स्पॉट
इस खास मौके पर करीना ने रेड कलर की ड्रेस को चुना. इस शॉर्ट रेड ड्रेस के साथ करीना ने बालों का बन बनाया था. जो कि उनके लुक पर काफी सूट कर रहा रहा था.
लगी बेहद स्टाइलिश
करीना कपूर खान ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ब्लैक कलर के गॉगल्स और हाई हील्स कैरी किए. इस ड्रेस के साथ करीना ने जो लुक अपनाया वो उन्हें काफी स्टाइलिश बना रहा था.
View this post on Instagram
सिंपल लुक में दिखीं करिश्मा
जहां एक ओर करीना बबीता के जन्मदिन पर स्टाइलिश बनकर पहुंचीं तो वहीं करिश्मा बेहद सिंपल लुक में दिखीं. करिश्मा ने सफेद और पर्पल रंग के कॉम्बिनेशन का सिंपल सा ढीला-ढाला कुर्ता और पजामा पहने दिखीं. इसके साथ ही बालों का बन बनाकर गॉगल्स लगाए.
रणबीर-आलिया की शादी में दिखा था कपूर खानदान
इससे पहले कपूर खानदान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ था. जिसमें बबीता और रणधीर कपूर भी स्पॉट हुए थे. इस दौरान कपूर खानदान की बहू और बेटियां एक से बढ़कर एक खूबसूरत लिबास में नजर आई थीं.
14 अप्रैल को हुई थी शादी
रणबीर और आलिया की शादी 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के पालीहिल वाले घर में हुई थी. इस घर में ना केवल शादी हुई बल्कि रिसेप्शन भी इसी घर में रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शरीक हुए थे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]