अरबाज खान की इटालियन गर्लफ्रेंडने साड़ी पहन पुराने गानों पर दिखाए देसी मूव्स, वीडियो हो रहा है वायरल
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड और इटालियन मॉ’ड’ल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने भले ही अभी तक फिल्मों डेब्यू नहीं किया है, मगर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्होंने काफी फैन फॉलोइंग इक्ट्ठा कर ली है।
इसी कड़ी में उन्होंने अपना एक और ज’ब’रद’स्त डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो रेट्रो गाने पर देसी मू’व्स दिखाने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो में एंड्रियानी का’ली साड़ी पहने और कमर पल्लू खोसे लता मंगेश्कर और आशा भोसले के पॉपुलर सॉन्ग ‘मैं चली प्यार की गली’ गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो में अरबाद की गर्लफ्रेंड काफी सुंदर और हसीन दिख रही हैं, जिनके मूव्स देखने के बाद आप भी उनपर दिल दे बैठेंगे।
View this post on Instagram
कुछ देर पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा बार देखा गया है। बता दें, इससे पहले भी एंड्रियानी ने कई बार अपनी डांसिंग कला दिखाकर फैंस को इंप्रेस किया है। बता दें, जॉर्जिया एक इटालियन मॉ’ड’ल और एक्ट्रेस हैं। लेकिन अरबाज खान के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद से ही वो इंडिया में हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अभी तक एंट्री नहीं की है, मगर उनके फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बे’स’ब्री से इं’तजा’र कर रहे हैं। बता दें, कुछ महीने पहले जॉर्जिया और शहनाज गिल के भाई ने मिलकर एक एलबम सॉन्ग रिलीज किया था, जिसका नाम है ‘लिटिल स्टार’ ।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]