दीवार में अमिताभ के बचपन का रोल कर चुका यह बच्चा अब आईटी क्षेत्र पर करता है राज, बेटी है वेब सीरीज की टॉप एक्ट्रेस
अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार अपने समय की हिट फिल्म थी. इस फिल्म में उनके बचपन का रोल किया था अलंकार जोशी ने. फिल्म में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी और फैंस ही नहीं फिल्म मेकर्स की भी पसंद बन गए थे.
फिल्म अंदाज़ में वह हेमा मालिनी के साथ नजर आए थे, इसमें वह हेमा मालिनी के बेटे के रोल में दिखे. 70 के दशक में आई इस फिल्म के बाद चाइल्ड एक्टर अलंकार सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए. इसके बाद वह ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘धड़कन’ और ‘ड्रीमगर्ल’ जैसी कई हिट फिल्मों में दिखे.
90 के दशक तक अलंकार एक्टिव रहे और वह कई बड़े बैनर की फिल्मों में नजर आए. हालांकि बाद में उन्हें फिल्में मिलनी कम होने लगी. ऐसे में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया और आईटी सेक्टर में करियर बनाया.
अलंकार जोशी अब कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया पर राज कर रहे हैं और उनका कारोबार दुनिया भर में फैला है. वह अमेरिका शिफ्ट हो गए और अब वहीं परिवार के साथ रहते हैं.
बता दें कि मुंबई में जन्में अलंकार जोशी, टीवी और फिल्म एक्ट्रेस पल्लवी जोशी के भाई हैं. पल्लवी जोशी भी अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हैं. वह फिल्मों में साइड रोल में अधिकतर देखी गईं और वह बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में ‘बदला’ और ‘आदमी सड़क का’ जैसी फिल्मों में काम किया. 1980 और 1990 के दशक में वह ‘रुक्मावती की हवेली’,’सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘त्रिशग्नि’, ‘सौदागर’, ‘तहलका’ और ‘मुजरिम’ जैसी बड़ी फिल्मों में साइड रोल में दिखीं.
अलंकार जोशी की दो बेटियां हैं और एक बेटा है. बड़ी बेटी अनुजा जोशी ने न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने के लिए मॉडलिंग से शुरूआत की. अब अनुजा वेब सीरीज में नजर आ रही हैं.
हेलो मिनी वेब सीरीज में अनुजा लीड रोल में थी. शो में उन्होंने जम कर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे. वह हेलो मिनी के अलावा ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में भी नजर आ चुकी हैं.
उन्हें काफी पसंद किया जाने लगा है. आलम यह है कि अनुजा जोशी स्टारर वेब सीरीज हेलो मिनी ने टीआरपी के मामले में बॉबी देओल के आश्रम को भी पछाड़ दिया है. यह शो रिलीज के बाद से ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]