किस्मत का कोई भरोसा नहीं होता, कब यह आपको करोड़पति बना दे और कब कंगाल बना दे, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी किस्मत उनका सही साथ देती है और वे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं. दुनिया। ऐसा ही एक शख्स इन दिनों चर्चा में है।

जिसकी किस्मत ऐसी बदली कि उसने एक झटके में 8200000 की लॉटरी जीत ली। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद जहां कोई और अपने सपनों को पूरा करने में लगा होता, वहीं यह शख्स इसके साथ कुछ और करना चाहता है।

यह हैरान करने वाली बात अमेरिका की है। मूल रूप से अफ्रीकी देश माली के रहने वाले 39 वर्षीय सोलेमन सना ने हाल ही में एक लाख डॉलर की लॉटरी जीती है।

इस रकम को भारतीय रुपये में देखें तो यह करीब 82,81,000 बैठती है। इस रकम को जीतने के बाद उनसे पूछा गया कि वह इतने पैसों का क्या करेंगे तो उन्होंने जो जवाब दिया उसे जानकर आप भी समझ जाएंगे कि सना कितनी नेक दिल हैं।

यहां वीडियो देखें

https://twitter.com/nclottery/status/1659635102865846272?

दरअसल, इस सवाल के जवाब में उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे जवाब दिया कि मैं यह सारा पैसा अपने गांव ले जाऊंगा और इसकी मदद से वहां एक स्कूल बनवाऊंगा, ताकि मेरे देश के बच्चे भी ठीक से पढ़ाई कर सकें। यदि मेरा यह उद्देश्य सफल हो जाता है तो इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।

इसी लिए मैंने लॉटरी का टिकट खरीदा था और शायद गरीब बच्चों के आशीर्वाद से ही मुझे इतनी बड़ी लॉटरी मिली है। सना को फिलहाल टैक्स आदि काटकर 71,000 डॉलर मिलेंगे।

सना ने नॉर्थ कैरोलिना लॉटरी वालों से बात करते हुए कहा कि मैं अपने देश के गरीब लोगों की मदद के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन बनना चाहती हूं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *