चेहरा: गुजरात में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर नजर आ रही है। दारूबंगी को लेकर कई सवाल उठ चुके हैं। सूरत में आज फिर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. पीसीबी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पीसीबी ने शराब गोदाम पर छापा मारकर 256 पेटी विदेशी शराब जब्त की। अगल-बगल खड़े चार चार वाहन टेंपो में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। भारी मात्रा में शराब के साथ 6 आरोपी पकड़े गए हैं।

इतनी मात्रा में शराब खटोदरा नवजीवन सर्किल के पास मिली है। नव सुरजन इंडस्ट्रीज सोसायटी के प्लॉट नंबर 105 के प्रथम तल के गोदाम व आसपास के इलाके से शराब बरामद की गई है. विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब के 256 कार्टन मिले हैं। विदेशी शराब की कीमत करीब 11 लाख रुपए आंकी गई है। चार टेंपो समेत कुल 26 लाख का माल जब्त किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *