आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच 26 मई को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक दीवार पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम की तस्वीर छपी हुई है.

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि मुंबई और गुजरात के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच खेला भी नहीं गया है और इससे पहले चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मैच को लेकर तस्वीर सामने आई है और अब वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. काफी बवाल हो रहा है और इसी बीच सारा तेंदुलकर ने भी इस तस्वीर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सारा तेंदुलकर ने फिक्सिंग पर उठाए सवाल

दूसरे क्वालिफायर मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें नजर आ रही हैं और ऐसे में कई लोग बार-बार यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मुंबई और गुजरात के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। मैच खेला ही नहीं है फिर ऐसे पोस्टर कैसे छप गए।

वहीं, सारा तेंदुलकर के फर्जी ट्विटर अकाउंट से भी यही सवाल पूछा गया है। हालांकि इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जब से यह तस्वीर वायरल हुई है लोग फिक्सिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

नोट- हमारी संस्था इस तस्वीर को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करती है।

फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए मिलेंगे।

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहला क्वालिफायर मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरा क्वालिफायर मैच मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा और उस मैच को जीतने वाली टीम का सामना आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके से होगा. फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगे। खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-नई युवा 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रिंकू, यशस्वी, मुकेश और सरफराज को मिलेगा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलने का बड़ा मौका

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *