रामदेव पहलवानों का समर्थन करते हैं: पिछले एक महीने से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को योग गुरु रामदेव ने भी समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को जेल में डाल देना चाहिए। रामदेव ने कुश्ती महासंघ के प्रमुख पर लगे यौन शोषण के आरोपों को शर्मनाक बताया। योग गुरु ने कहा कि “वह (बृज भूषण सिंह) हर दिन बहन-बेटियों के बारे में बकवास करते हैं। यह निंदनीय है, यह पाप है। ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए।

बृजभूषण शरण सिंह पहले ही कह चुके हैं कि अगर पीएम मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा उनसे इस्तीफा देने के लिए कहते हैं, तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे. बृजभूषण ने ये भी जताया है कि वो 6 बार सांसद रह चुके हैं, उनकी पत्नी सांसद रह चुकी हैं, उनका बेटा भी विधायक है… पीएम मोदी कहें तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे. इस बीच पहलवानों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 21 मई की डेडलाइन दी थी। इसके बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: POCSO का हो रहा है गलत इस्तेमाल, बृजभूषण बोले- बदलाव के लिए सरकार पर बनाएंगे दबाव

…ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए- रामदेव

महीनों से धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में विपक्षी पार्टियों के लगभग सभी नेता जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, राकेश टिकैत खुद किसान जत्थेबंदियों से जंतर-मंतर पहुंचे. सभी ने एक स्वर में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की गुहार लगाई। अब योग गुरु रामदेव का बयान भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि ‘ऐसे लोगों (बृजभूषण जैसे) को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए.’

पॉक्सो का दुरुपयोग

लोग बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पहुंचे थे। हफ्तों के धरने के बाद जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बृजभूषण सिंह पर दो अलग-अलग एफआईआर में पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया था। गुरुवार को उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘संतों के नेतृत्व में हम सरकार को इसे बदलने के लिए मजबूर करेंगे.’

ये भी पढ़ें: रहम की जरूरत नहीं, आरोप साबित हुआ तो होगी फांसी- बृजभूषण

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *