डब्ल्यूटीसी 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी 2023) का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमों ने कमर कस ली है. इसके साथ ही दोनों टीमों की ओर से तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी. इस बीच, डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है। यह रकम इतनी ज्यादा है कि न सिर्फ जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी बल्कि हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होने वाली है।
खिताब के लिए दो बड़ी टीमें भिड़ेंगी
भारत और ऑस्ट्रेलिया जब सात जून को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी 2023) के फाइनल में आमने सामने होंगे तो दोनों टीमें जीत के लिए जी जान लगा देंगी। टीम इंडिया इससे पहले 2020 में भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना यह होगा कि क्या इस बार उनके हाथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी 2023) की गदा आएगी या नहीं। इस बीच बीते दिन बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। अजिंक्य रहाणे की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं, केएल राहुल चोट के कारण इस बड़े मैच से बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: फाइनल के टिकट के लिए अहमदाबाद में भिड़ंत, चली लाठियां, लोग घायल, VIDEO वायरल
आप जीत कर भी हारे तो भी अमीर हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी फाइनल) का फाइनल खेलेंगे। इस बार रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता बनने की होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी पहली बार इस पर कब्जा जमाने के लिए बेताब होगा। वैसे इस मैच में जो भी टीम जीतेगी उसे 13.24 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। और हारने वाली टीम भी अमीर होगी। दरअसल डब्ल्यूटीसी फाइनल की उपविजेता टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। देखना यह होगा कि किसके सिर पर जीत का ताज सजता है।
टीम इंडिया ने शुरू की WTC फाइनल की तैयारी, पहली बार नई जर्सी में दिखे राहुल द्रविड़ एंड कंपनी